देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. उधमसिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से जहां से बीजेपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी बनाया है, वहां से सपा ने विजयपाल सिंह विक्की को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कोटद्वार से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप रावत को पार्टी ने टिकट दिया है.
दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इसमें देवप्रयाग से सौरभ भट्ट, विकासनगर से रघुवीर सिंह मेहता को टिकट दिया गया है. इसके साथ ही देहरादून की रायपुर विधानसभा सीट से नरेंद्र सिंह, डोईवाला विधानसभा सीट से धीरेंद्र सिंह रावत, ऋषिकेश से डॉ कदम सिंह बालियान को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव 2022: आज से शुरू हुई प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया, ये है गाइडलाइन
इसके अलावा हरिद्वार जिले की पिरान कलियर सीट से शहबाज अली, खानपुर से सरदार दीदार सिंह, हरिद्वार ग्रामीण से साजिद अली को टिकट मिला है. वहीं यमकेश्वर विधानसभा सीट से वीरेंद्र लाल, धारचूला विधानसभा सीट से मंजू देवी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा पिथौरागढ़ से वीरेंद्र विक्रम सिंह, गंगोलीहाट से बलराम के टिकट मिला है.
कुमाऊं के प्रवेश द्वार रामनगर से भगत सिंह रावत, काशीपुर से मोहम्मद कासिम चौधरी, जसपुर से डॉक्टर जमील अहमद मंसूरी, गदरपुर से सोम चंद कंबोज, किच्छा से नूर अहमद अंसारी, सितारगंज से मोहम्मद अली को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में सपा ने 30 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. यानी कुल मिलाकर 70 से 51 सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.