ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा को लेकर एसपी ग्रामीण ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा,अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश - चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस एक्शन मोड पर है. यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा से दो-चार ना होना पड़े, इसके लिए रूट का निरीक्षण कर रही है. एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 11:53 AM IST

चारधाम यात्रा को लेकर एसपी ग्रामीण ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ऋषिकेश: प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए अब कम ही समय बचा हुआ है. वहीं चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस कमर कस चुकी है और यात्रा रूट का निरीक्षण कर रही है. वहीं एसपी ग्रामीण ने नगर क्षेत्र में यात्रा मार्गों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लापरवाही मिलने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर भी एक्शन लेने की बात कही है.

बीते दिन एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय शहर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और यातयात व्यवस्था के लिए पुलिस की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कोतवाल खुशी राम पांडे से इंतजामों का फीडबैक लिया. शहर और ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर व आईडीपीएल में बदरीनाथ नेशनल हाईवे का जायजा लिया. हरिद्वार बाईपास का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि शहर और सटे इलाकों में यातायात को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-पुलिस महकमे में तबादलों को लेकर मिलेगी रियायत, इन चौकियों में तैनाती को किया जा रहा आसान

यात्रा के दौरान संवेदनशील स्थानों के साथ ही यात्रा बस अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने से पहले ही ऋषिकेश व आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए स्पेशल ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी. इसके लिए बाकायदा टीआई तैनात किया जाएगा. मौके पर रायवाला थानाध्यक्ष कुलदीप पंत, श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह आदि मौजूद थे.

चारधाम यात्रा को लेकर एसपी ग्रामीण ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

ऋषिकेश: प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए अब कम ही समय बचा हुआ है. वहीं चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस कमर कस चुकी है और यात्रा रूट का निरीक्षण कर रही है. वहीं एसपी ग्रामीण ने नगर क्षेत्र में यात्रा मार्गों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लापरवाही मिलने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर भी एक्शन लेने की बात कही है.

बीते दिन एसपी ग्रामीण कमलेश उपाध्याय शहर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और यातयात व्यवस्था के लिए पुलिस की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कोतवाल खुशी राम पांडे से इंतजामों का फीडबैक लिया. शहर और ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर व आईडीपीएल में बदरीनाथ नेशनल हाईवे का जायजा लिया. हरिद्वार बाईपास का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि शहर और सटे इलाकों में यातायात को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-पुलिस महकमे में तबादलों को लेकर मिलेगी रियायत, इन चौकियों में तैनाती को किया जा रहा आसान

यात्रा के दौरान संवेदनशील स्थानों के साथ ही यात्रा बस अड्डे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने से पहले ही ऋषिकेश व आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए स्पेशल ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी. इसके लिए बाकायदा टीआई तैनात किया जाएगा. मौके पर रायवाला थानाध्यक्ष कुलदीप पंत, श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह आदि मौजूद थे.

Last Updated : Mar 24, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.