ETV Bharat / state

शहर में यातायात में सबसे बड़ी बाधा बने बाटल नेक, एसपी देहात ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान - rishikesh jam problem

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय (Rishikesh SP Dehat Kamlesh Upadhyay) ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुनी की रेती से लेकर नेपाली फार्म तक स्थलीय निरीक्षण किया. एसपी देहात ने निर्देश दिए कि मुनी की रेती ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पुलिस आपस में सामंजस्य स्थापित कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करें.

rishikesh traffic jam problem
ऋषिकेश में जाम की समस्या
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 12:19 PM IST

ऋषिकेश: पर्यटकों के आगमन पर शहर में लगने वाले जाम से लोगों को आए दिन दो चार होना पड़ता है. इस समस्या से निपटने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कमर कस ली है. उन्होंने एसडीएम और नगर निगम के साथ संयुक्त टीम का गठन कर जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया है. यही नहीं जिन जगहों पर बाटल नेक हैं, उन स्थानों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती कर जाम की समस्या से निजात दिलाने की बात भी कही है.

बता दें कि एसपी देहात कमलेश उपाध्याय 9Rishikesh SP Dehat Kamlesh Upadhyay) ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुनी की रेती से लेकर नेपाली फार्म तक स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान जगह-जगह बाटल नेक और अतिक्रमण की वजह से जाम लगने की समस्या सामने आई. स्थानीय लोगों के सड़कों के किनारे खड़े होने वाले आड़े तिरछे वाहन जाम की वजह दिखाई दिए. एसपी देहात ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक जाम के संबंध में फीडबैक भी लिया.

एसपी देहात ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

पढ़ें-सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

साथ ही एसपी देहात ने निर्देश दिए कि मुनी की रेती ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पुलिस आपस में सामंजस्य स्थापित कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करें. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि ट्रैफिक नोडल अधिकारी अस्मिता ममगाई से भी उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की है. बाटल नेक को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगानी का प्रयास शुरू कर दिया गया है. जल्दी ही प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. शहर के व्यापारियों के साथ बैठक कर आड़े तिरछे खड़े वाहनों को एक निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराने की कोशिश भी की जाएगी.

ऋषिकेश: पर्यटकों के आगमन पर शहर में लगने वाले जाम से लोगों को आए दिन दो चार होना पड़ता है. इस समस्या से निपटने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कमर कस ली है. उन्होंने एसडीएम और नगर निगम के साथ संयुक्त टीम का गठन कर जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया है. यही नहीं जिन जगहों पर बाटल नेक हैं, उन स्थानों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती कर जाम की समस्या से निजात दिलाने की बात भी कही है.

बता दें कि एसपी देहात कमलेश उपाध्याय 9Rishikesh SP Dehat Kamlesh Upadhyay) ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुनी की रेती से लेकर नेपाली फार्म तक स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान जगह-जगह बाटल नेक और अतिक्रमण की वजह से जाम लगने की समस्या सामने आई. स्थानीय लोगों के सड़कों के किनारे खड़े होने वाले आड़े तिरछे वाहन जाम की वजह दिखाई दिए. एसपी देहात ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक जाम के संबंध में फीडबैक भी लिया.

एसपी देहात ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

पढ़ें-सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

साथ ही एसपी देहात ने निर्देश दिए कि मुनी की रेती ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पुलिस आपस में सामंजस्य स्थापित कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करें. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि ट्रैफिक नोडल अधिकारी अस्मिता ममगाई से भी उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की है. बाटल नेक को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगानी का प्रयास शुरू कर दिया गया है. जल्दी ही प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण भी हटाया जाएगा. शहर के व्यापारियों के साथ बैठक कर आड़े तिरछे खड़े वाहनों को एक निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराने की कोशिश भी की जाएगी.

Last Updated : Apr 20, 2022, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.