ETV Bharat / state

देहरादून की सड़कों पर उतरीं SP सिटी, बेवजह घूम रहे लोगों पर की कार्रवाई - corona vaccination

देहरादून में बीते दो दिन से लगातार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से लोगों के उलझने के मामले सामने आ रहे थे. इसको देखते हुए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी सहित सभी सर्कल ऑफिसर को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए. आज पुलिस बल सड़कों पर उतरकर बेवजह घूम रहे लोगों को कैदी वैन में बैठाकर थाने ले गया.

sp-city-sarita-doval
देहरादून की सड़कों पर उतरीं SP सिटी सहित पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : May 12, 2021, 6:28 PM IST

Updated : May 12, 2021, 7:58 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते सड़क पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों से उलझना अब आम लोगों को भारी पड़ेगा. पिछले 2 दिन से देहरादून के घंटाघर सहित अन्य स्थानों में बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस धर-पकड़ शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने 70 लोगों को पकड़ा. जिनमें आठ लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बाकि लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान काटे गए हैं.

देहरादून की सड़कों पर उतरीं SP सिटी.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के सख्त निर्देश के बाद आज एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित सभी सर्कल ऑफिसर भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को खोजकर धर-पकड़ की कार्रवाई शुरू की. वहीं, देहरादून के घंटाघर से लेकर शहर के हर इलाके में सड़कों पर अनावश्यक घूमने वाले लोगों को कैदी वाहनों में बैठाकर थाने लाया गया. जहां पर लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 70 लोगों को पकड़ा. जिनमें आठ लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बाकि लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान काटे गए हैं.

ये भी पढ़ें : कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनेगी ईद, मस्जिद में पांच लोगों की मंजूरी

देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान कैदियों के पांच वाहनों का भी इस्तेमानल किया गया. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई लोग सड़क पर बेवजह अलग-अलग मेडिकल उपचार का बहाना बना कर भी निकलते दिख रहे हैं. वहीं कई लोग अब भी बिना मास्क के बाहर घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की टीम इन लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज रही है. कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी द्वारा जगह-जगह अनावश्यक बाहर न निकालने की चेतावनी अनाउंसमेंट के जरिए दी गई.

एसएसपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान

देहरादून में अगर बेवजह आप घर से निकलकर नियम तोड़कर मनमानी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिये पुलिस का कैदी वाहन तैयार है. राजधानी में कोविड कर्फ्यू में बेवजह घूमने वाले लोगों को दून पुलिस ने सख्त सबक सिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों को पुलिस कैदी वाहनों से थाने ले जाया जा रहा है. इसके बाद उनका चालान करके छोड़ दिया जा रहा है.

हल्द्वानी पुलिस ने शुरू किया कर्फ्यू एक्सप्रेस वैन
अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों को सबक सिखाने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने कर्फ्यू एक्सप्रेस वैन की शुरुआत की है. इसमें अनावश्यक घूमने वाले लोगों को पकड़ कर क्वॉरंटाइन सेंटर तक ले जाए जाने का काम किया जा रहा है. चेतावनी, जुर्माने और काउंसलिंग के बाद उनको छोड़ा जा रहा है.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान बहुत से लोग बेवजह बाजारों में घूम रहे हैं. ऐसे में उन लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस द्वारा इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे कि लोगों में डर पैदा हो.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके चलते सड़क पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों से उलझना अब आम लोगों को भारी पड़ेगा. पिछले 2 दिन से देहरादून के घंटाघर सहित अन्य स्थानों में बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस धर-पकड़ शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने 70 लोगों को पकड़ा. जिनमें आठ लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बाकि लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान काटे गए हैं.

देहरादून की सड़कों पर उतरीं SP सिटी.

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के सख्त निर्देश के बाद आज एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित सभी सर्कल ऑफिसर भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को खोजकर धर-पकड़ की कार्रवाई शुरू की. वहीं, देहरादून के घंटाघर से लेकर शहर के हर इलाके में सड़कों पर अनावश्यक घूमने वाले लोगों को कैदी वाहनों में बैठाकर थाने लाया गया. जहां पर लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 70 लोगों को पकड़ा. जिनमें आठ लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. बाकि लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान काटे गए हैं.

ये भी पढ़ें : कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनेगी ईद, मस्जिद में पांच लोगों की मंजूरी

देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान कैदियों के पांच वाहनों का भी इस्तेमानल किया गया. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई लोग सड़क पर बेवजह अलग-अलग मेडिकल उपचार का बहाना बना कर भी निकलते दिख रहे हैं. वहीं कई लोग अब भी बिना मास्क के बाहर घूमते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की टीम इन लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज रही है. कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी द्वारा जगह-जगह अनावश्यक बाहर न निकालने की चेतावनी अनाउंसमेंट के जरिए दी गई.

एसएसपी के निर्देश पर चलाया गया अभियान

देहरादून में अगर बेवजह आप घर से निकलकर नियम तोड़कर मनमानी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिये पुलिस का कैदी वाहन तैयार है. राजधानी में कोविड कर्फ्यू में बेवजह घूमने वाले लोगों को दून पुलिस ने सख्त सबक सिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे लोगों को पुलिस कैदी वाहनों से थाने ले जाया जा रहा है. इसके बाद उनका चालान करके छोड़ दिया जा रहा है.

हल्द्वानी पुलिस ने शुरू किया कर्फ्यू एक्सप्रेस वैन
अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों को सबक सिखाने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने कर्फ्यू एक्सप्रेस वैन की शुरुआत की है. इसमें अनावश्यक घूमने वाले लोगों को पकड़ कर क्वॉरंटाइन सेंटर तक ले जाए जाने का काम किया जा रहा है. चेतावनी, जुर्माने और काउंसलिंग के बाद उनको छोड़ा जा रहा है.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान बहुत से लोग बेवजह बाजारों में घूम रहे हैं. ऐसे में उन लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस द्वारा इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे कि लोगों में डर पैदा हो.

Last Updated : May 12, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.