देहरादून: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिन लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में लोकतंत्र बचाओ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री रहते हुए अनेकों साहसिक कार्य किए और राजधर्म का पालन किया. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की. उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आरएसएस के हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर काम कर रही है. सरकार ने बार-बार संविधान की अवहेलना की है और सुस्थापित संसदीय व शासन विधि की परंपराओं का उल्लंघन किया है.
पढ़ें- रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एमसी बधानी ने ज्वाइन की कांग्रेस
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का रविवार (22 नवंबर) को 82 वां जन्मदिन मनाया गया. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाते हुए राजनीतिक परिदृश्य पर गहरी चिंता व्यक्त की है और तमाम धर्मनिरपेक्ष, जनतांत्रिक दलों, सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों से लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होकर व्यापक संघर्ष की अपील की है.