देहरादून: देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना वायरस का असर अब ट्रेनों पर दिखना शुरू हो गया है. कम यात्रियों की वजह से प्रदेश में 5 ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. कोरोना के चलते यात्रियों की कम संख्या के कारण इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
पढ़ें- कोविड-19 : सेना में सामने आया पहला मामला, युद्धाभ्यास-प्रशिक्षण स्थगित
रेलवे प्रशासन के अनुसार निम्न गाड़ियों को 31 मार्च, 2020 तक निरस्त कर दिया गया है.
15059/15060 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी.
15056/15055 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी.
14555/14556 टनकपुर-दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस 19 से 31 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी.
12527/12528 रामनगर-चंडीगढ़-रामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 मार्च, 2020 को निरस्त रहेगी.
12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 21 से 30 मार्च, 2020 तक निरस्त रहेगी.