देहरादून: टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. वंदना कटारिया की इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व कर रहा है. हरिद्वार के एक छोटे से गांव से निकलकर टोक्यो ओलंपिक तक का सफर तय करने वाली वंदना कटारिया के बारे में आज हम आपको कुछ रोचक जानकारी देंगे.
विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया से हर कोई पूछ रहा है कि आखिर उनमें इतनी फुर्ती आती कहां से है? वो मैच से पहले क्या खाती हैं इसका जवाब दिया है कि हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया की मां और भाई ने.
पढ़ें- ओलंपिक की 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया को उत्तराखंड सरकार देगी 25 लाख
ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाई पंकज ने बताया कि उनकी बहन को बचपन से ही हॉकी खेलने का शौक था. खेतों में काम के दौरान वंदना लकड़ी के स्टिक से प्रैक्टिस करती थीं. पंकज ने बताया कि वे मूंगफली की खेती करते थे. वंदना को मूंगफली खोने के बहुत शौक है और वो खेतों में ही मूंगफली खाती थीं. इसके अलावा वंदना की सबसे पसंदीदा सब्जी आलू-टमाटर है. हंसते हुए वंदना कटारिया की मां कहती है कि वंदना जब भी घर आतीं हैं तो उसके लिए आलू-टमाटर की सब्जी जरूर बनाती है और हैट्रिक मैच से पहले उसे मनपसंद सब्जी भी खाई थी.
पढ़ें- वंदना कटारिया और पड़ोसी के बीच पुरानी रंजिश, झगड़े का पुराना वीडियो आया सामने
मां को भी अपने बेटी का टोक्यो ओलंपिक से घर पहुंचने का इंतजार है. मां गाजे-बाजे के साथ अपनी बेटी का स्वागत करेंगी और खाने में उसके लिए आलू टमाटर की सब्जी और पूड़ी ही बनाएगी, जो वंदना को बेहद पंसद है.