ETV Bharat / state

आशारोड़ी में जंगल काटे जाने का विरोध तेज, सामाजिक संगठन आज करेंगे विरोध - पर्यावरणविद रवि चोपड़ा

आशारोड़ी में पेड़ काटे जाने का विरोध तेज हो गया है. विभिन्न संगठन आज नेशनल हाईवे के नाम पर पेड़ काटे जाने के विरोध में आशारोड़ी में प्रदर्शन करेंगे.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 9:29 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के आशारोड़ी में पेड़ काटे जाने का विरोध तेज हो गया है. इसको लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन आज आशारोड़ी पर प्रदर्शन करेंगे. सामाजिक संगठनों का कहना है कि राजाजी नेशनल पार्क से लगे हुए भूभाग में विकसित जंगलों को काटा जा रहा है, जिससे वन्यजीवों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. संगठनों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे के नाम पर हजारों पेड़ों को काटा जा रहा है. इससे राज्य ही नहीं बल्कि मानव जाति को भी आने वाले समय में परेशानी होगी.

इसके विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने आज आशारोड़ी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए जाने का आह्वान किया है. वहीं, पेड़ काटे जाने का विरोध में बल्लूपुर से लेकर आशारोड़ी तक बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसमें तमाम युवा बाइकर्स भाग लेंगे. सिटीजन फॉर ग्रीन जोन के आह्वान पर कुछ लोगों द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन में दर्जनों संस्थाएं और कई नामी पर्यावरणविद् भी जुड़ गए हैं.

आशारोड़ी में जंगल काटे जाने का विरोध तेज.
पढ़ें- प्राचीन अटरिया धाम में मेले का आगाज, हजारों श्रद्धालुओं के बीच माता का डोला पहुंचा मंदिर

इस बीच प्रसिद्ध पर्यावरणविद् रवि चोपड़ा (Environmentalist Ravi Chopra) ने भी आंदोलन का समर्थन किया है. इसके अलावा उत्तराखंड में महिलाओं की प्रतिनिधि संस्था उत्तराखंड महिला मंच भी अब आंदोलन के साथ जुड़ गई हैं. महिला मंच के अध्यक्ष कमला पंत ने भी आंदोलन में जोर-शोर से शिरकत किए जाने का ऐलान किया है. इस आंदोलन में सिटीजन फॉर ग्रीन दून, द अर्थ एंड क्लाइमेट चेंज इनीशिएटिव (The Earth and Climate Change Initiative), एसएफआई, खुशियों की उड़ान, तितली ट्रस्ट और आंदोलनकारी मंच जैसी अनेक संस्थाएं शामिल हैं.

देहरादून: राजधानी देहरादून के आशारोड़ी में पेड़ काटे जाने का विरोध तेज हो गया है. इसको लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन आज आशारोड़ी पर प्रदर्शन करेंगे. सामाजिक संगठनों का कहना है कि राजाजी नेशनल पार्क से लगे हुए भूभाग में विकसित जंगलों को काटा जा रहा है, जिससे वन्यजीवों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. संगठनों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे के नाम पर हजारों पेड़ों को काटा जा रहा है. इससे राज्य ही नहीं बल्कि मानव जाति को भी आने वाले समय में परेशानी होगी.

इसके विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने आज आशारोड़ी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए जाने का आह्वान किया है. वहीं, पेड़ काटे जाने का विरोध में बल्लूपुर से लेकर आशारोड़ी तक बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसमें तमाम युवा बाइकर्स भाग लेंगे. सिटीजन फॉर ग्रीन जोन के आह्वान पर कुछ लोगों द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन में दर्जनों संस्थाएं और कई नामी पर्यावरणविद् भी जुड़ गए हैं.

आशारोड़ी में जंगल काटे जाने का विरोध तेज.
पढ़ें- प्राचीन अटरिया धाम में मेले का आगाज, हजारों श्रद्धालुओं के बीच माता का डोला पहुंचा मंदिर

इस बीच प्रसिद्ध पर्यावरणविद् रवि चोपड़ा (Environmentalist Ravi Chopra) ने भी आंदोलन का समर्थन किया है. इसके अलावा उत्तराखंड में महिलाओं की प्रतिनिधि संस्था उत्तराखंड महिला मंच भी अब आंदोलन के साथ जुड़ गई हैं. महिला मंच के अध्यक्ष कमला पंत ने भी आंदोलन में जोर-शोर से शिरकत किए जाने का ऐलान किया है. इस आंदोलन में सिटीजन फॉर ग्रीन दून, द अर्थ एंड क्लाइमेट चेंज इनीशिएटिव (The Earth and Climate Change Initiative), एसएफआई, खुशियों की उड़ान, तितली ट्रस्ट और आंदोलनकारी मंच जैसी अनेक संस्थाएं शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.