देहरादून: कोरोना वायरस से चल रही 'जंग' के बीच देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. इस लड़ाई में मजदूर वर्ग के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. विपरीत हालातों के बीच कई ऐसे सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं, जो कोरोना लड़ाई में जरुरतमंदों को खाना खिलाना, सैनिटाइज करने जैसे काम भी कर रहे हैं. इसके साथ ही सामाजिक संगठन के लोग पुलिस, पैरामेडिकल स्टॉफ और मीडियाकर्मियों को भी मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवा रहे हैं.
राजधानी देहरादून के कई इलाकों में सामाजिक संगठन के लोग पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ सभी स्थानों में जाकर लोगों को सुबह-शाम भरपेट खाना खिलाने की मुहिम में जुटे हुए हैं. इन संगठन के लोग सड़कों पर घूम रहे मवेशियों के लिए चारे-पानी का इंतजाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना से 'जंग' में गन्ना चीनी विकास बोर्ड ने दिया योगदान, 11 लाख रुपए सीएम राहत कोष में किये जमा
सामाजिक संगठन के लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस को हराने में किसी तरह की कमी ना रह जाए. इसी के तहत जिला प्रशासन की अनुमति के बाद शहर में फंसे मजबूर और जरुरतमंदों तक खाने-पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है.