देहरादून: रुड़की मेयर गौरव गोयल ने रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा, लेकिन इस दौरान बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जिसको लेकर राज्य की बीजेपी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है.
रुड़की मेयर गोयल के पार्टी में शामिल होने को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान भारी संख्या में रुड़की मेयर गोयल के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और गलबहियां कर खूब बधाई भी दी गई.
इस दौरान सबसे ज्यादा देखने वाली बात ये थी कि अधिकांश कार्यकर्ताओं ने मॉस्क नहीं लगाया हुआ था. रुड़की मेयर गोयल की घर वापसी पर जिस तरह से बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में जश्न मनाया जा रहा था. उसके देखकर तो यहीं लग रहा था कि जैसे उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो चुका है और अब प्रदेश कोरोना का कोई खौफ नहीं है.
ताज्जुब की बात तो ये है कि ये सब सत्ता धारी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हो रहा था. जिसके मंत्री और वरिष्ठ नेता रोज जनता के अपील करते ही कि वे सरकार का साथ दें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना को हराया जा सके, लेकिन रुड़की मेयर गोयल की घर वापसी के जश्न में बीजेपी के कार्यकर्ता सब बौराए से दिखे. हालांकि, जब इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से पूछा गया तो कहा कि उन्होंने यह सब नहीं देखा.
पढ़ें- रुड़की मेयर की BJP में 'घर वापसी', 12 पार्षदों ने भी ली पार्टी की सदस्यता
वैसे प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत इस बात से लेकर कुछ भी कह रहे हो, लेकिन कार्यक्रम के जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं. उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वहां सोशल डिस्टेंडिंग का कोई ध्यान नहीं रखा गया था. कांग्रेस ने भी इस मामले पर अब राज्य की बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.