ETV Bharat / state

त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट पुलिस, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो

बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मुंह पर मास्क लगाकर निकल रहे हैं. ऐसे में लोगों की भीड़ के बीच संक्रमण के बढ़ने का डर भी बढ़ रहा है.

Uttarakhand Police
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस हुई अलर्ट.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:18 PM IST

मसूरी/काशीपुर/ऋषिकेश: त्योहारों पर अब बाजार तो गुलजार हो रहे हैं,ले किन लापरवाही भी लगातार बढ़ती जा रही है. बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मुंह पर मास्क लगाकर निकल रहे हैं. ऐसे में लोगों की भीड़ के बीच संक्रमण के बढ़ने का डर भी बढ़ रहा है. ऐसे में पुलिस अब अलर्ट हो गई है और लोगों से नियमों का पालन करवा रही है.

मसूरी में दीपावली और त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है. जिसको लेकर सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने मसूरी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. सीओ मसूरी ने मसूरी पुलिस को त्योहारी सीजन को लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक दीपावली और त्योहारी सीजन को लेकर सभी मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.

दीपावली में बाजार में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों को एसडीएम मसूरी से अनुमति लेनी होगी. सीओ मसूरी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखों की बिक्री नहीं होगी. वहीं, पटाखों की दुकान को लेकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दीपावली पर सज गए बाजार, ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट की बहार

काशीपुर के बाजारों में नियमों का उल्लंघन

काशीपुर में कोरोना संक्रमण के बीच आने वाले दिवाली, करवाचौथ, अहोई अष्टमी एवं भाईदूज को लेकर बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. लेकिन कहीं भी न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. जो दुकानदार एवं ग्राहक मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, वह सिर्फ औपचारिकता भर ही है. केंद्र सरकार का कोरोना संक्रमण को लेकर नारा काशीपुर के बाजारों में हवा-हवाई दिख रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

ऋषिकेश में काटे गए चालान

ऋषिकेश में सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. ऋषिकेश में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. ऋषिकेश में दुकानदार और ग्राहक प्रशासन की चेतावनी को लगातार धता बता रहे हैं. दुकानों पर ग्राहक और दुकानदार दोनों ही बिना मास्क पहनकर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो प्रशासन ने अचानक से बाजार में नियम तोड़ने वालों को पकड़ना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदार पुलिसकर्मियों के साथ उलझते नजर आए.

मसूरी/काशीपुर/ऋषिकेश: त्योहारों पर अब बाजार तो गुलजार हो रहे हैं,ले किन लापरवाही भी लगातार बढ़ती जा रही है. बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मुंह पर मास्क लगाकर निकल रहे हैं. ऐसे में लोगों की भीड़ के बीच संक्रमण के बढ़ने का डर भी बढ़ रहा है. ऐसे में पुलिस अब अलर्ट हो गई है और लोगों से नियमों का पालन करवा रही है.

मसूरी में दीपावली और त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है. जिसको लेकर सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने मसूरी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. सीओ मसूरी ने मसूरी पुलिस को त्योहारी सीजन को लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक दीपावली और त्योहारी सीजन को लेकर सभी मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.

दीपावली में बाजार में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों को एसडीएम मसूरी से अनुमति लेनी होगी. सीओ मसूरी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखों की बिक्री नहीं होगी. वहीं, पटाखों की दुकान को लेकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दीपावली पर सज गए बाजार, ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट की बहार

काशीपुर के बाजारों में नियमों का उल्लंघन

काशीपुर में कोरोना संक्रमण के बीच आने वाले दिवाली, करवाचौथ, अहोई अष्टमी एवं भाईदूज को लेकर बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. लेकिन कहीं भी न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. जो दुकानदार एवं ग्राहक मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, वह सिर्फ औपचारिकता भर ही है. केंद्र सरकार का कोरोना संक्रमण को लेकर नारा काशीपुर के बाजारों में हवा-हवाई दिख रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.

ऋषिकेश में काटे गए चालान

ऋषिकेश में सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. ऋषिकेश में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. ऋषिकेश में दुकानदार और ग्राहक प्रशासन की चेतावनी को लगातार धता बता रहे हैं. दुकानों पर ग्राहक और दुकानदार दोनों ही बिना मास्क पहनकर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो प्रशासन ने अचानक से बाजार में नियम तोड़ने वालों को पकड़ना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदार पुलिसकर्मियों के साथ उलझते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.