देहरादून: ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इजराइल से भारत सरकार द्वारा दूसरे विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया गया है. इसमें उत्तराखंड की एक नागरिक सोभिका परमार को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया. सोभिका परमार देहरादून की रहने वाली हैं. सोभिका परमार का उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ससुराल है. युद्धग्रस्त इजरायल से सकुशल भारत लौटने के बाद सोभिता अपने परिवार के साथ अपने ससुराल मेरठ के लिए चली गई हैं. उन्होंने भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद कहा.
इजरायल से भारत लौटी उत्तराखंड की नागरिक: इससे पहले शुक्रवार को भी उत्तराखंड के दो नागरिक इजरायल से भारत लौटे थे. दरअसल शुक्रवार को भारत के आपरेशन अजय के तहत 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था स्वदेश पहुंचा था. उसमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा भी शामिल थे. दोनों को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया था. दिल्ली में लैंड करने के बाद आरती और आयुष देहरादून आ गए थे. आरती जोशी और आयुष मेहरा ने भी युद्धग्रस्त इजरायल से लौटकर राहत की सांस ली थी. दोनों ने भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद अदा किया था.
-
इजरायल में उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को "आपरेशन अजय" के तहत भारत लाया जा रहा है जिसमें उत्तराखण्ड के 2 व्यक्तियों को भी सकुशल वापस लाया गया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इजरायल से भारतीय नागरिकों को कुशलतापूर्वक वापस लाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/bqvrShyowb
">इजरायल में उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को "आपरेशन अजय" के तहत भारत लाया जा रहा है जिसमें उत्तराखण्ड के 2 व्यक्तियों को भी सकुशल वापस लाया गया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2023
इजरायल से भारतीय नागरिकों को कुशलतापूर्वक वापस लाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/bqvrShyowbइजरायल में उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को "आपरेशन अजय" के तहत भारत लाया जा रहा है जिसमें उत्तराखण्ड के 2 व्यक्तियों को भी सकुशल वापस लाया गया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2023
इजरायल से भारतीय नागरिकों को कुशलतापूर्वक वापस लाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/bqvrShyowb
आज इजरायल से लौटे भारत के 235 नागरिक: हमास द्वारा इजरायल में किए गए आतंकी हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया था. आज हमास के साथ इजयाल के युद्ध को 8वां दिन है. दोनों ओर से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. हजारों लोग घायल हैं. युद्ध शुरू होने बाद से इजरायल से लोगों का पलायन भी शुरू हो गया. भारत सरकार ने अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया. इसके तहत दो दल इजरायल से स्वदेश वापसी कर चुके हैं. आज ऑपरेशन अजय के तहत जो इजरायल के तेल अवीव से विशेष उड़ान भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंची उसमें 235 भारतीय नागरिक शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Operation Ajay: इजरायल से सुरक्षित लौटे उत्तराखंड के दो नागरिक, सरकार को कहा धन्यवाद