विकासनगर: मौसम विभाग का पूर्वनुमान सही साबित हुआ. बादलों के डेरा डालने के बाद ही उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में गुरुवार को बर्फबारी हुई. चकराता और उसके आसपास की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. बर्फबारी के बाद यहां होटल व्यापारियों के चेहरे खिल गए. व्यापारियों को उम्मीद है कि बर्फबारी के बाद पर्यटक यहां का रुख करेंगे.
चकराता और आसपास के इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. जिस कारण से ठंड में काफी इजाफा हुआ है. इस बर्फबारी का किसान भी बड़े दिनों से इंतजार कर रहे थे. किसानों के मुताबिक, ये बर्फबारी सेब बागानों के लिए काफी अच्छी साबित होगी.
पढ़ें- मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी, खिले सैलानियों के चेहरे
चकराता निवासी दिनेश चांदना ने बताया कि इस साल वे काफी मायूस थे. पिछले दिनों बर्फ नहीं पड़ी थी. जिससे पर्यटक भी यहां का रूक नहीं कर रहे हैं. अगर बर्फ नहीं पड़ती तो मई-जून में उन्हें पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता. वहीं, इस बर्फबारी से होटल व्यापारी भी काफी खुश है. उन्हें उम्मीद है कि यहां अब काफी संख्या में पर्यटक आएंगे.