मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. देर रात को मसूरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई. साथ ही मसूरी के पास ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. हल्की बर्फबारी होने से पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. हल्की बारिश और बर्फबारी से मसूरी में ठंड बढ़ने लगी है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. खुले में रात गुजारने वाले बेघर और असहाय लोग मजदूर ठंड से बेहाल हैं.
बता दें देर रात मसूरी के पास धनोल्टी, सुरकंडा देवी, परी टिब्बा, नाग टिब्बा, बंगसील, देवलसारी क्षेत्र में हिमपात हुआ. उत्तरकाशी के हर्षिल, देहरादून के चकराता क्षेत्र की पहाड़ियां भी बर्फ से लकदक हैं. मौसम विभाग के अनुसार उच्च हिमालय में हल्की बर्फबारी के आसार हैं.
पढ़ें- मुख्य सचिव ने अगले वित्तीय वर्ष से पहले सभी जिलों का डिजिटलाइजेशन करने का रखा लक्ष्य
वहीं, लगातार हो रही हल्की बारिश और बर्फबारी से मसूरी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मसूरी घूमने आए पर्यटक बर्फ देखने के लिए धनौल्टी, नाग टिब्बा सुरकंडा देवी आदि जगह का रूख कर रहे हैं.
पढ़ें- शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समाज कल्याण विभाग में अटका, नहीं मिली मंजूरी
वहीं, लोगों को उम्मीद है कि जिस तरीके से मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई है उससे आने वाले दिनों में जल्द ही मसूरी में भी बर्फ के दीदार होंगे. मसूरी में ठंड को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा आलाव की व्यवस्था की जाती है.
पढ़ें- खटीमा: विधायक धामी ने किया 6 करोड़ 87 लाख की योजनाओं का शिलान्यास
परन्तु अभी तक पालिका ने मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है. स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही मसूरी में अलाव की व्यवस्था की जाये. जिससे गरीब और मजदूर लोगों को राहत मिल सके.