देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार अपने किसी बयानबाजी नहीं, बल्कि वाहन में सांप दिखाई देने की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही हरीश रावत के वाहन के बोनट पर सांप दिखाई दिया, वैसे ही वन महकमे को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों को वाहन में सांप नहीं मिला. इस दौरान हरीश रावत धारा चौकी में ही बैठे रहे, काफी देर धारा चौकी में बैठने के बाद हरीश रावत दूसरे वाहन में बैठकर अपने घर गए.
बता दें कि जन्माष्टमी के दिन तमाम मंदिरों में दर्शन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ओल्ड मसूरी रोड स्थित अपने आवास की तरफ जा रहे थे. इसी बीच घंटाघर के पास स्थित धारा चौकी के सामने अचानक हरीश रावत को वाहन के बोनट पर सांप दिखाई दिया. आनन-फानन में हरीश रावत सहित उनके करीबी वाहन से उतर गए और मामले की जानकारी चौकी इंचार्ज धारा चौकी को दी गई.
पढ़ें-'रानीपोखरी में 48 घंटे में तैयार कर देंगे बैली ब्रिज, सरकार दे मौका'
जिसके बाद धारा चौकी से वन विभाग कर्मियों को सूचित किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने वाहन में काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें कहीं सांप नहीं दिखाई दिया.इस दौरान हरीश रावत धारा चौकी में ही बैठे रहे, काफी देर धारा चौकी में बैठने के बाद हरीश रावत दूसरे वाहन में बैठकर अपने घर गए.इस बीच सांप होने के अंदेशा होने के चलते हरीश रावत की गाड़ी धारा चौकी में खड़ी रही.
पढ़ें-CM धामी ने अधिकारियों को दिए तीन मूल मंत्र, शिविर का किया उद्घाटन
वहीं धारा चौकी एसआई शिशुपाल राणा के मुताबिक, काफी खोजबीन के बाद भी सांप कहीं नजर नहीं आया. ऐसे में उनके वाहन को धुलाने के बाद सर्विस सेंटर भेज दिया गया है.