देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने 6 लाख 50 हजार रुपये कीमत की 65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर आरोपी को भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी अवैध स्मैक को सरकारी संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि मे बेचने जा रहा था. साथ ही आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.
कोतवाली पटेल नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद आरोपी दिलशाद निवासी भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चन्द्रमणी चौक से 200 मीटर अन्दर भुत्तोवाला चौक की ओर पुलिया के पास थाना पटेलनगर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की तलाशी ली. जिसमें आरोपी के कब्जे से 65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई. आरोपी एक शातिर किस्म के अपराधी है. मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री करने के प्रयोजन से बरामद स्मैक को लाया जा रहा था. साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया आरोपी दिलशाद यह स्मैक भगवानपुर हरिद्वार से लेकर आ रहा था. जिसको देहरादून के अलग-अलग स्थानों मोहल्लो व सरकारी संस्थान स्कूल, कॉलेज आदि मे बेचने जा रहा था.जिसे कोतवाली पटेल नगर पुलिस टीम ने पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस लगातार नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.