विकासनगर: थाना सहसपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 17 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.
बता दें कि थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया. इस टीम ने छरबा तिराहे के पास से एक अभियुक्त को 17.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है. जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें- लोक गायिका हेमा नेगी को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
उपनिरीक्षक निखिलेश बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त राकिब को छरबा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 17.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश से लेकर आया है. मामले की जांच की जा रही है.