विकासनगर: क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने थाना सेलाकुई क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 1 किलो से अधिक गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक बबीता रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोशन साहनी बताया है, जो शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई का रहने वाला है. इसकी उम्र 26 साल है.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर गुरुवार को अहम बैठक, एक जुलाई से शुरू हो सकती है यात्रा
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रोशन सहानी एक शातिर गांजा तस्कर है, जो देहरादून से गांजा खरीद कर सेलाकुई क्षेत्र में मजदूरों को फुटकर दामों में बेचता है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.