ऋषिकेश: नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने एक नशे के सौदागर को रेलवे रोड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने करीब 22 किलोग्राम भांग पत्ती बरामद की है.
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिस टीम को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध शख्स नशे की खेप लेकर रेलवे रोड स्थित पुराने रेलवे स्टेशन के नजदीक खड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जगह पर छापेमारी कर एक संदिग्ध को पकड़ा. पुलिस ने जब युवक के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें 22 किलो 500 ग्राम भांग पत्ती बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: शिवालिक एलीफेंट रिजर्व को डिनोटिफाई करने का मामला, HC ने सरकार से मांगा जवाब
कोतवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान सूरज कुमार निवासी रामगढ़ खड़खड़ी, हरिद्वार के रूप में हुई है. बता दें कि, नगर क्षेत्र में कोतवाली पुलिस नशा तस्करी और शराब की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस इस साल की शुरुआत से अभी तक अभियान के तहत दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.