ETV Bharat / state

देहरादून में स्मार्ट राशन कार्ड बांटने का काम शुरू, 60 हजार कार्ड प्रिंटिंग का कार्य पूरा - 60 thousand card print

देहरादून जिला पूर्ति विभाग की ओर से 60,000 स्मार्ट राशन कार्ड प्रिंटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. इन्हें पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है.

देहरादून
देहरादून में स्मार्ट राशन कार्ड वितरण शुरू
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 4:35 PM IST

देहरादून: केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत देहरादून जनपद में स्मार्ट राशन कार्ड बांटे जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिला पूर्ति विभाग की ओर से 60,000 स्मार्ट राशन कार्ड प्रिंटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. गौरतलब है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन की कालाबाजारी पर लगाम लगाने में यह स्मार्ट कार्ड कामयाब साबित होंगे.

देहरादून में स्मार्ट राशन कार्ड वितरण शुरू.

बता दें कि इन स्मार्ट राशन कार्ड की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह दिखने में एक एटीएम कार्ड के समान हैं. ऐसे में इसे आसानी से अपने पर्स में रखा जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ इस स्मार्ट राशन कार्ड में बारकोड भी बना हुआ, जिसे स्कैन करते ही राशन कार्ड धारक के सभी परिवारजनों की जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर IIT-ISM ने 214 छात्रों को किया बर्खास्त

ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि राशन कार्ड का नवीनीकरण करने पर ही स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं. देहरादून जिले में पौने चार लाख राशन कार्ड धारक हैं. ऐसे में वर्तमान में 60,000 स्मार्ट राशन कार्ड तैयार कर लिए गए हैं. जिन्हें पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है. वहीं, शेष बचे स्मार्ट राशन कार्ड की प्रिंटिंग का कार्य पूर्ण होते ही जल्दी कैंप लगाकर वितरित किया जाएगा.

देहरादून: केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत देहरादून जनपद में स्मार्ट राशन कार्ड बांटे जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिला पूर्ति विभाग की ओर से 60,000 स्मार्ट राशन कार्ड प्रिंटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. गौरतलब है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन की कालाबाजारी पर लगाम लगाने में यह स्मार्ट कार्ड कामयाब साबित होंगे.

देहरादून में स्मार्ट राशन कार्ड वितरण शुरू.

बता दें कि इन स्मार्ट राशन कार्ड की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह दिखने में एक एटीएम कार्ड के समान हैं. ऐसे में इसे आसानी से अपने पर्स में रखा जा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ इस स्मार्ट राशन कार्ड में बारकोड भी बना हुआ, जिसे स्कैन करते ही राशन कार्ड धारक के सभी परिवारजनों की जानकारी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर IIT-ISM ने 214 छात्रों को किया बर्खास्त

ईटीवी भारत से बात करते हुए जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि राशन कार्ड का नवीनीकरण करने पर ही स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं. देहरादून जिले में पौने चार लाख राशन कार्ड धारक हैं. ऐसे में वर्तमान में 60,000 स्मार्ट राशन कार्ड तैयार कर लिए गए हैं. जिन्हें पूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है. वहीं, शेष बचे स्मार्ट राशन कार्ड की प्रिंटिंग का कार्य पूर्ण होते ही जल्दी कैंप लगाकर वितरित किया जाएगा.

Last Updated : Dec 11, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.