देहरादून: प्रदेश के सरकारी स्कूलों और मदरसों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए राज्य सरकार अब स्मार्ट क्लासेज पर फोकस कर रही है. इसी के तहत आज सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के चिह्नित 280 से ज्यादा सरकारी स्कूलों और मदरसों में स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाने पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: सितारगंज जेल में बंद कैदी ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, 5 गिरफ्तार
पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि प्रदेश में 280 से ज्यादा स्कूलों और मदरसों में स्मार्ट क्लासेज स्थापित की जाएंगी. इसके तहत वर्तमान में सभी चिह्नित स्कूलों और मदरसों में कुल 801 स्मार्ट क्लासेज स्थापित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसमें करीब 27 करोड़ का खर्च आएगा. ऐसे में इस स्मार्ट क्लासेज को लेकर तैयार किया गया बजट, जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. वहीं, केंद्र से पैसा आवंटित होते ही स्मार्ट क्लासेज तैयार करने का कार्य शुरू हो जाएगा.
बता दें कि पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आह्वान पर प्रदेश के रुड़की स्थित एकमात्र मदरसा, रहमानिया में भी स्मार्ट क्लास लगाई जाएगी, जिसे समिति की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है.