देहरादूनः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दून की सड़कों पर जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी. इसके साथ ही शहर के सभी बस स्टॉपों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा. जिसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड को नगर निगम से एनओसी मिल चुकी है. वहीं, स्मार्ट सिटी की टीम हैदराबाद जाकर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का डेमो लेगी. जिसके बाद इन बसों को सड़क पर उतारा जाएगा.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सभी बस स्टॉप को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नगर निगम से एनओसी ले ली गई है. इसके तहत शहर के सभी बस स्टॉप्स में डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएगी. जिसके माध्यम से यात्रियों को बस के संबंधित स्टॉप पर पहुंचने की सटीक जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ेंः विकास के रास्ते पर अग्रसर गैरसैंण, झील निर्माण से पानी की समस्या होगी खत्म
बता दें कि, शुरुआती दौर में 3 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इसमें आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन का रूट शामिल है. इसके अलावा दूसरा रूट सुद्दोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर-रायपुर तक का तय किया गया है. जबकि, तीसरा रूट जॉलीग्रांट एयरपोर्ट-आईएसबीटी-घंटाघर तक का होगा. इन बसों में जीपीएस लगा होगा. जिसके चलते यात्री मोबाइल के जरिए भी इन बसों की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे.