विकासनगर: सेलाकुई थाना पुलिस ने 12.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बरामद स्मैक की कीमत करीब एक लाख 15 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
जनपद देहरादून में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने थानाध्यक्ष सेलाकुई के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान निगम रोड से एक मोटर साइकिल सवार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 12.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि सागर कुमार तहसील विकासनगर में कार पार्किंग का काम करता है. जहां पर वह आने जाने वाले लोगों से सस्ते दामों में इसमें खरीदता है. सेलाकुई में आकर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों, कॉलेज के छात्रों को महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है. सागर कुमार से बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत करीब एक लाख 15 हजार बताई जा रही है.