देहरादून: कोरोना महामारी की वजह से खेल गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के स्किल डेवलपमेंट के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति ने सुझाव दिए थे. जिसे देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने देहरादून स्थित तनुष किक्रेट एकेडमी में खिलाड़ियों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर शिविर का आयोजन किया.
दस दिवसीय स्किल डेवलपमेंट शिविर की शुरुआत रविवार को की गई. इस शिविर में सीनियर पुरुष टीम, अंडर-19 पुरुष टीम और महिला टीम के 55 खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराया जा रहा है. युवा क्रिकेटरों को इंडिया-ए के पूर्व मुख्य कोच एवं बीसीसीआई के लेवल-3 कोच सितांशु कोटक प्रशिक्षण दे रहे हैं.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर अप्रैल महीने में शिविर लगाने का प्लान था, लेकिन कोविड-19 की वजह से शिविर नहीं लग पाया था. जिसके बाद अब स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: जॉर्ज एवरेस्ट में अब बनेंगे 10 प्रतीक्षालय, 23 करोड़ की लागत से हो रहा जीर्णोद्धार
उन्होंने कहा कि इस शिविर में सिलेक्टेड खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण की मुख्य वजह यह है कि जो खिलाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे हैं, उनमे भी कुछ ना कुछ कमियां रहती है. ऐसे में उन सभी कमियों को दूर करने के लिए स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया है.
इसके लिए बीसीसीआई के लेवल-3 कोच को बुलाया गया है. जो खिलाड़ियों को क्रिकेट से जुड़ी छोटी से छोटी बारीकियों को भी सिखा रहे हैं. इस शिविर में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. जिन खिलाड़ियों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगा ली है या फिर आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आए हैं. उन्हें ही शामिल किया गया है. एक खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया गया है, जिसे आइसोलेशन में रखा गया है.