देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में चुनाव से पहले एक बार फिर तबादले किए गए हैं. विभाग में उप शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पर मौजूद अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव के आदेश हुए हैं.
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव करते हुए विभिन्न जिलों में अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. विभाग में कुल छह अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें विनोद कुमार सिमल्टी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तरकाशी को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गयी है.
पढ़ें- देहरादून में अरविंद केजरीवाल की रैली के कारण बदला ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले ये खबर पढ़ लें
इसी तरह नरेश शर्मा को जिला शिक्षा अधिकारी बागेश्वर से जिला शिक्षा अधिकारी, उत्तरकाशी बनाया गया है. बड़कोट में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जितेन्द्र सक्सेना को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ बनाया गया है.
हेमलता गौड़, उप शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी से उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला देहरादून बनाया गया है. आशुतोष भण्डारी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (मा०). चम्पावत से प्रभारी उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून भेजा गया है.
पढ़ें- देहरादून में पार्टी नेताओं के साथ केजरीवाल की मीटिंग, जनसभा को कर रहे संबोधित
नरेश कुमार, हल्दियानी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (मा) पौड़ी से प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार बनाया गया है. इस तरह विभाग में कुल 6 महत्वपूर्ण तबादले किए गए हैं, जबकि अभी धारा 27 के तहत कई शिक्षकों के तबादले होने बाकी हैं.