देहरादूनः उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा के 6 अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है. इस संदर्भ में सचिव वन विजय कुमार यादव की तरफ से पदोन्नति से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है. फिलहाल, ये सभी अधिकारी उप वन संरक्षक पद पर कार्यरत हैं.
दरअसल, उत्तराखंड वन विभाग में उप वन संरक्षक पद पर कार्यरत 6 अधिकारियों को जयंत श्रेणी वेतन मैट्रिक्स स्तर 13 के पद पर पदोन्नति दी गई है. इन अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ी फाइल काफी लंबे समय से शासन में चल रही थी. ऐसे में आखिरकार नए साल के तीसरे हफ्ते में भारतीय वन सेवा के इन 6 अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है.
इन्हें मिला प्रमोशन का तोहफाः प्रमोशन पाने वाले 6 अधिकारियों में देहरादून में डीएफओ की जिम्मेदारी संभाल रहे नीतीश मणि त्रिपाठी भी शामिल हैं. इसके अलावा डॉक्टर चंद्रशेखर सनवाल, नीतू लक्ष्मी, मयंक शेखर झा, कहकशां नसीम और कोको रोसो का नाम भी पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में शामिल है. उत्तराखंड वन विभाग में सभी अधिकारी उप वन संरक्षक पद पर तैनात हैं. पदोन्नति के बाद उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही है.
वहीं, माना जा रहा है कि जल्द ही इन्हें नई तैनाती दी जा सकती है. उधर, दूसरी तरफ काफी लंबे समय से वन विभाग में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के तबादले को लेकर विचार चल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी महीने में महकमे में कुछ तबादलों से जुड़ी सूची जारी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वन विभाग में गठित होंगी ये कमेटियां, बेहतर काम करने वाले वनकर्मियों को मिलेगा अवॉर्ड