विकासनगर: पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से होटल मैनेजमेंट देहरादून के तत्वाधान में छह दिवसीय कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चकराता के फॉरेस्ट डाक बंगला पर होटल व्यवसाय से जुड़े युवाओं को होटल मैनेजमेंट के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है. प्रशिक्षण के दौरान होटल रेस्तरां होमस्टे में विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
प्रशिक्षण में सभी युवाओं एवं युवतियों ने प्रतिभाग कर होटल मैनेजमेंट की बारीकियों को समझा. प्रतिभागियों ने बताया कि छह दिवसीय प्रशिक्षण में होटल मैनेजमेंट की जानकारियां मिल रही हैं. जिससे कि भविष्य में वे अपने स्वरोजगार से भी जुड़ सकते हैं.
पढ़ें: तीरथ सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट में 17 अप्रैल को होगा उपचुनाव
मास्टर ट्रेनर ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से होटल मैनेजमेंट देहरादून के तत्वधान में छह दिवसीय कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें 35 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है. इसमें प्रतिभागियों को होटल मैनेजमेंट से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी जा रही हैं. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. जिससे कि भविष्य में प्रतिभागी स्वयं रोजगार कर सकते हैं.