ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटालाः देहरादून के 7 कॉलेजों के खिलाफ मिले सबूत, अब SIT कसेगी शिकंजा - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में अब एसआईटी देहरादून के शिक्षण संस्थानों पर शिकंजा कसने जा रही है. आधा दर्जन से ज्यादा संस्थानों के खिलाफ कभी भी प्रभावी कार्रवाई हो सकती है.

महानिदेशक (अपराध व कानून व्यवस्था) अशोक कुमार
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 11:33 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर SIT ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हरिद्वार के संस्थानों पर कार्रवाई के बाद अब देहरादून के 7 निजी कॉलेजों को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम को देहरादून के इन कॉलेज संचालकों के खिलाफ कई तरह की अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर इन संस्थानों के संचालकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले के अंतर्गत देहरादून में आने वाले ज्यादातर निजी शिक्षण संस्थान प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन संस्थानों ने करीब 45 से 50 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

ये भी पढ़ेंः रॉयल वेडिंगः रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सितारों का दिखेगा जलवा, 'स्टार नाइट' में ये होंगे खास

एसआईटी इस घोटाले में अब तक देहरादून और हरिद्वार के 26 निजी कॉलेजों को चिह्नित कर चुकी है. इसके तहत जांच विवेचना के प्रथम चरण में हरिद्वार जिले के 10 कॉलेजों के खिलाफ अहम सबूत मिलने के बाद सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्रवाई की जा चुकी है. उधर, एसआईटी ने देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र स्थित अन्य शिक्षण संस्थानों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए कॉलेज के संचालकों के बयानों के बाद अहम सबूतों जुटाए हैं. जिसके आधार पर आगे की प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

जानकारी देते महानिदेशक (अपराध व कानून व्यवस्था) अशोक कुमार.

घोटालेबाज अधिकारियों पर भी जल्द हो सकती हैं कार्रवाई
इस घोटाले में मिलीभगत करने वाले समाज कल्याण विभाग के 6 अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति मिली है. एसआईटी ने इस घोटाले में मिलीभगत करने वाले समाज कल्याण अधिकारियों पर भी कार्रवाई तेज कर दी है. महानिदेशक (अपराध व कानून व्यवस्था) अशोक कुमार का कहना है कि एसआईटी टीम की निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से कार्रवाई जारी है. जांच विवेचना आधार पर सबूत मिलने पर आरोपित सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

देहरादूनः उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर SIT ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. हरिद्वार के संस्थानों पर कार्रवाई के बाद अब देहरादून के 7 निजी कॉलेजों को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम को देहरादून के इन कॉलेज संचालकों के खिलाफ कई तरह की अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर इन संस्थानों के संचालकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले के अंतर्गत देहरादून में आने वाले ज्यादातर निजी शिक्षण संस्थान प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन संस्थानों ने करीब 45 से 50 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

ये भी पढ़ेंः रॉयल वेडिंगः रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सितारों का दिखेगा जलवा, 'स्टार नाइट' में ये होंगे खास

एसआईटी इस घोटाले में अब तक देहरादून और हरिद्वार के 26 निजी कॉलेजों को चिह्नित कर चुकी है. इसके तहत जांच विवेचना के प्रथम चरण में हरिद्वार जिले के 10 कॉलेजों के खिलाफ अहम सबूत मिलने के बाद सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्रवाई की जा चुकी है. उधर, एसआईटी ने देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र स्थित अन्य शिक्षण संस्थानों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए कॉलेज के संचालकों के बयानों के बाद अहम सबूतों जुटाए हैं. जिसके आधार पर आगे की प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

जानकारी देते महानिदेशक (अपराध व कानून व्यवस्था) अशोक कुमार.

घोटालेबाज अधिकारियों पर भी जल्द हो सकती हैं कार्रवाई
इस घोटाले में मिलीभगत करने वाले समाज कल्याण विभाग के 6 अन्य अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति मिली है. एसआईटी ने इस घोटाले में मिलीभगत करने वाले समाज कल्याण अधिकारियों पर भी कार्रवाई तेज कर दी है. महानिदेशक (अपराध व कानून व्यवस्था) अशोक कुमार का कहना है कि एसआईटी टीम की निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से कार्रवाई जारी है. जांच विवेचना आधार पर सबूत मिलने पर आरोपित सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

Intro:summary-करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटालें में अब देहरादून के शिक्षण संस्थानों पर कसा शिकंजा, जल्द हो सकती हैं आधा दर्जन से ज्यादा संस्थानों के खिलाफ कभी भी प्रभावी कार्रवाई। जांच एजेंसी SIT के कब्ज़े में अहम सबूत ..

उत्तराखंड के चर्चित करोड़ों छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार के संस्थानों पर कार्रवाई के बाद अब देहरादून के आधा दर्जन से ज्यादा निजी शिक्षण संस्थानों के ऊपर SIT शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एसआईटी ने आरोपित दून के 7 निजी कॉलेजों को घोटाले से जुड़े मामले पर बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम को देहरादून के इन कॉलेज संचालकों के खिलाफ कई तरह की अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर इन संस्थानों के संचालकों के खिलाफ जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई हो सकती है।
वहीं जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले के अंतर्गत देहरादून में आने वाले ज्यादातर निजी शिक्षण संस्थान प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित है जिनके द्वारा लगभग 45 से 50 करोड़ का घोटाला प्रारंभिक जांच में सामने आया है।


Body:जानकारी के मुताबिक समाज कल्याण विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के जनजाति सहित गरीब तबके के छात्र-छात्राओं का फ़र्जी तरीके से एडमिशन दिखाकर करोड़ों रुपये छात्रवृत्ति धन को हड़पने के आरोप में अब तक देहरादून व हरिद्वार के 26 निजी कॉलेजों को इस घोटाले में एसआईटी चिन्हित कर चुकी है. ऐसे जांच विवेचना के प्रथम चरण में हरिद्वार जिले के 10 कालेजों के खिलाफ अहम सबूत मिलने के बाद सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्रवाई की जा चुकी है.

उधर एसआईटी द्वारा देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र स्थित अन्य शिक्षण संस्थानों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए कॉलेजों के संचालकों के बयानों के बाद जुटाए गए हम सबूतों के आधार पर आगे की प्रभावी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।


समाज कल्याण के घोटालेबाज अधिकारियों पर भी जल्द हो सकती हैं कार्रवाई

उधर इस घोटालें मिलीभगत करने वाले समाज कल्याण विभाग के 6 अन्य अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति मिलने के बाद एसआईटी जांच टीम द्वारा इस घोटाले में मिलीभगत करने वाले समाज कल्याण अधिकारियों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस मामले में महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार एसआईटी टीम की निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से कार्रवाई जारी हैं, जांच विवेचना आधार पर सबूत मिलने पर आरोपित सरकारी कर्मचारियों पर भी सख़्त कार्रवाई हो सकती है।

बाईट-अशोक कुमार, महानिदेशक,अपराध व कानून व्यवस्था उत्तराखंड


Conclusion:उधर एसआईटी जांच के मामले में जानकारी देते हुए राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि हरिद्वार स्थित शिक्षण संस्थानों की लगभग विवेचना और कार्रवाई पूरी होने के बाद अब देहरादून में घोटालेबाज निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई प्रचलित है जल्द ही प्रभावी कार्रवाई देखने को मिलेगी डीजे अशोक कुमार के अनुसार विवेचना के दौरान सबूतों के आधार पर ही अलग-अलग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बाईट-अशोक कुमार, महानिदेशक,अपराध व कानून व्यवस्था उत्तराखंड



pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.