विकासनगर: समाज कल्याण विभाग का बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में एसआईटी टीम ने देहरादून के कालसी ब्लॉक के साहिया में पहुंचकर करीब 150 छात्रों का सत्यापन किया. बता दें कि घोटाले की जांच जौनसार बावर के करीब एक हजार छात्रों पर हुई.
दरअसल, साल 2011-12 और साल 2016 तक देहरादून के विभिन्न प्राइवेट विद्यालय में एससी एसटी के छात्रों का एडमिशन हुआ था. जिसमें एसआईटी टीम ने गुरुवार को कालसी ब्लॉक के साहिया पहुंचकर ब्लॉक के लगभग 150 छात्रों का सत्यापन किया. एसआईटी टीम के निरीक्षक ने छात्रों से संपर्क किया तो छात्रों में हड़कंप मच गया. बावजूद इसके छात्रों ने एसआईटी टीम के सत्यापन में सहयोग किया.
यह भी पढ़ें: नेताजी को उत्तराखंड से ही मिली थी लड़ने की प्रेरणा, पहाड़ी सैनिकों पर था सबसे ज्यादा भरोसा
वहीं, एसआईटी टीम देहरादून के निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया कि सभी जौनसार बावर के एससी एसटी के छात्रों का सत्यापन किया जा रहा है. टीम जल्द ही जौनसार बावर के बचे हुए एससी एसटी छात्रों का भी सत्यापन करेगी.