देहरादून: चारधाम यात्रा की अंतिम तैयारियों को लेकर आयुक्त गढ़वाल में यात्रा रूट से संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों से संबंधित जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में आयुक्त गढवाल मण्डल ने चारधाम यात्रा वाले जनपदों को इस बार यात्रियों की संख्या अधिक रहने की संभावना हैं, जिसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में सभी जनपदों को यात्रा के मद्देनजर जनपदीय प्रबंधन प्लान बनाने को कहा गया है. जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन, यातायात और पार्किंग व्यवस्था बनाने के साथ ही धामों पर भीड़ होने की दशा में नजदीक स्थान पर वाहनों की पार्किंग एवं यात्रियों के रूकने की व्यवस्थाएं भी बनाई जाए.
कमिश्नर ने पर्यटन विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों को एक मई तक चिड़ियापुर, नारसन, आशारोड़ी, कुलहाल पर यात्री रजिस्ट्रेशन प्वॉइंट बनाते हुए कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही वन विभाग को यात्राओं सीजन के दौरान वनाग्नि को रोकने के लिए कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: केदारनाथ हेली सेवा को लेकर DGCA की अहम बैठक कल, ऐसे मिलेगी उड़ान की अनुमति
ऋषिकेश मेयर की बैठक: वहीं, ऋषिकेश में चारधाम यात्रा को लेकर महापौर ने बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सामुहिक प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर यात्राकाल के दौरान पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. इस बारे में पहले भी नगर निगम समय-समय पर अपील करके आमजन को जागरूक कर रहा है.
व्यापारियों से भी अपील की है वह प्रतिबंधित एवं सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद फरोख्त न करें. बैठक में मोजूद तमाम व्यापारी प्रतिनिधियों ने अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव रखे. महापौर ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने को है. अगले कुछ माह देश और दुनिया की नजर यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश पर रहेगी. ऐसे में यात्राकाल के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने मे व्यापारियों का सहयोग आपेक्षित है.