ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड की तर्ज बदलेगी सिंगल लेन हाई-वे की तस्वीर, 5 सालों में होंगे 'डबल'

ऑल वेदर सड़क निर्माण की तर्ज पर अगले 5 सालों में प्रदेश के विभिन्न सिंगल लेन राष्ट्रीय राजमार्गों की तस्वीर बदलने की योजना है. केंद्र और राज्य सरकार इन सिंगल लेन राष्ट्रीय राजमार्गों को डबल लेन करने की तैयारी में हैं.

single-lane-national-highways-will-be-double-lane-in-uttarakhand
ऑल वेदर रोड की तर्ज बदलेगी सिंगल लेन हाई-वे की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:25 PM IST

देहरादून: एक तरफ चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रदेश में तेजी के साथ ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य जारी है, वहीं, अब दूसरी ओर प्रदेश के कई सिंगल लेन राष्ट्रीय राजमार्गों को भी अगले 5 सालों में डबल लेन बनाने की तैयारी की जा रही है.

बता दें पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में कुल 21 नेशनल हाईवे हैं. जिसमें से 6 नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत काम चल रहा है, जबकि शेष बचे अन्य सभी सिंगल लेन राष्ट्रीय राज्यमार्गों को भी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार डबल लेन हाईवे में बदलने के प्रयासों में जुटी हुई है.

ऑल वेदर रोड की तर्ज बदलेगी सिंगल लेन हाई-वे की तस्वीर

पढे़ं-बारिश का कहर: उत्तराखंड में आसमान से बरसती 'मौत', जानें- पूरे प्रदेश का हाल

ईटीवी भारत से बात करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि अगले 5 सालों में प्रदेश की विभिन्न सिंगल लेन सड़कों को भी डबल लेन कर दिया जाएगा. इसके तहत वर्तमान में विभिन्न सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन में बदलने के लिए डीपीआर कंसल्टेंट अप्वॉइंट कर लिया गया है.

पढे़ं- लक्सर: मौत को दावत दे रहे जानलेवा गड्ढे, जिम्मेदारों को सरोकार नहीं

बता दें कि प्रदेश की जिन सिंगल लेन सड़कों को अगले 5 सालों में डबल लेन किया जाना है उसमें मुख्य रूप से गैरसैंण हाईवे, रामनगर से बुआखाल हाईवे, मोरी-त्यूनी हाईवे,अल्मोड़ा- बागेश्वर हाईवे ,विकासनगर-बड़कोट और कोटद्धार से सतपुली नेशनल हाईवे का नाम शामिल है.

पढे़ं- रुद्रप्रयाग: देर रात बादल फटने से सिरवाड़ी गांव में भारी तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त

बहरहाल, अगर अगले 5 सालों में प्रदेश के विभिन्न सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन किया जाता है तो इससे न सिर्फ प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि यहां पहुंचने वाले पर्यटक को भी इससे सुविधा होगी. इसके अलावा आर्थिकी, पर्यटन के लिहाज से भी ये फैसला प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

देहरादून: एक तरफ चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रदेश में तेजी के साथ ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य जारी है, वहीं, अब दूसरी ओर प्रदेश के कई सिंगल लेन राष्ट्रीय राजमार्गों को भी अगले 5 सालों में डबल लेन बनाने की तैयारी की जा रही है.

बता दें पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में कुल 21 नेशनल हाईवे हैं. जिसमें से 6 नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत काम चल रहा है, जबकि शेष बचे अन्य सभी सिंगल लेन राष्ट्रीय राज्यमार्गों को भी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार डबल लेन हाईवे में बदलने के प्रयासों में जुटी हुई है.

ऑल वेदर रोड की तर्ज बदलेगी सिंगल लेन हाई-वे की तस्वीर

पढे़ं-बारिश का कहर: उत्तराखंड में आसमान से बरसती 'मौत', जानें- पूरे प्रदेश का हाल

ईटीवी भारत से बात करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि अगले 5 सालों में प्रदेश की विभिन्न सिंगल लेन सड़कों को भी डबल लेन कर दिया जाएगा. इसके तहत वर्तमान में विभिन्न सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन में बदलने के लिए डीपीआर कंसल्टेंट अप्वॉइंट कर लिया गया है.

पढे़ं- लक्सर: मौत को दावत दे रहे जानलेवा गड्ढे, जिम्मेदारों को सरोकार नहीं

बता दें कि प्रदेश की जिन सिंगल लेन सड़कों को अगले 5 सालों में डबल लेन किया जाना है उसमें मुख्य रूप से गैरसैंण हाईवे, रामनगर से बुआखाल हाईवे, मोरी-त्यूनी हाईवे,अल्मोड़ा- बागेश्वर हाईवे ,विकासनगर-बड़कोट और कोटद्धार से सतपुली नेशनल हाईवे का नाम शामिल है.

पढे़ं- रुद्रप्रयाग: देर रात बादल फटने से सिरवाड़ी गांव में भारी तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त

बहरहाल, अगर अगले 5 सालों में प्रदेश के विभिन्न सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन किया जाता है तो इससे न सिर्फ प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि यहां पहुंचने वाले पर्यटक को भी इससे सुविधा होगी. इसके अलावा आर्थिकी, पर्यटन के लिहाज से भी ये फैसला प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.