ETV Bharat / state

सिख की पगड़ी का अपमान मामला, राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा ने किया प्रदर्शन - कुलदीप सिंह ललकार देहरादून समाचार

राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की.

raastrvadi punjabi morcha protest dehradun
पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 11:48 AM IST

देहरादून: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ राजधानी देहरादून में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों ने तत्काल पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. प्रदर्शकारियों ने लैंसडौन चौक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की.

राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा ने किया प्रदर्शन.

पुतला दहन के बाद स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा है. प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा के संयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल भाजपा के स्थानीय नेता प्रियांगू पांडे की सुरक्षा में तैनात सिख पुलिसकर्मी की पगड़ी को बंगाल पुलिस द्वारा अमानवीय तरीके से जबरन उतारकर उनके साथ ज्यादती की गई है.

यह भी पढ़ें-कल हरदा का हल्लाबोल, श्रम कानून के खिलाफ पदयात्रा

उन्होंने कहा कि यह अपमान सिख व पंजाबी समुदाय का है, जो सिख समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसे पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से नैतिकता के आधार पर अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह बताना चाहिए कि क्यों वहां की पुलिस ने सिख की पगड़ी खीची. इस तरह के व्यवहार से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज स्थापित हो चुका है.

देहरादून: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ राजधानी देहरादून में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों ने तत्काल पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. प्रदर्शकारियों ने लैंसडौन चौक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की.

राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा ने किया प्रदर्शन.

पुतला दहन के बाद स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा है. प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी स्वाभिमानी पंजाबी मोर्चा के संयोजक कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल भाजपा के स्थानीय नेता प्रियांगू पांडे की सुरक्षा में तैनात सिख पुलिसकर्मी की पगड़ी को बंगाल पुलिस द्वारा अमानवीय तरीके से जबरन उतारकर उनके साथ ज्यादती की गई है.

यह भी पढ़ें-कल हरदा का हल्लाबोल, श्रम कानून के खिलाफ पदयात्रा

उन्होंने कहा कि यह अपमान सिख व पंजाबी समुदाय का है, जो सिख समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. ऐसे पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से नैतिकता के आधार पर अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह बताना चाहिए कि क्यों वहां की पुलिस ने सिख की पगड़ी खीची. इस तरह के व्यवहार से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज स्थापित हो चुका है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.