ETV Bharat / state

CM के विस कार्यालय में पहली बार हुई अरदास, सिखों ने PM का जताया आभार - सिख समुदाय ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की

उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की. साथ ही अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित भारत पहुंचाने पर पीएम मोदी का आभार जताया.

Sikh community
सिख समुदाय
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 5:52 PM IST

देहरादूनः राजधानी देहरादून के गुरुद्वारों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय सभागार में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित भारत पहुंचाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. साथ ही पहली बार मुख्यमंत्री के विधानसभा कार्यालय में अरदास भी हुई.

उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कृपाण भी भेंट किया. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के विधानसभा कार्यालय में पहली बार अरदास संपन्न की गई. साथ ही कड़ाहा प्रसाद भी बांटा गया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खतरनाक हालातों के बीच गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को भारत लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समाज का मान बढ़ाने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी की बेटी अनामिका ने बनाया कीर्तिमान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस किया फतह

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है. उत्तराखंड के लोगों को वहां से सुरक्षित लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. कई लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया है. सीएम धामी ने कहा कि वे हर पल सिख समाज के साथ हैं. जब भी जरूरत होगी, उन्हें अपने साथ पाएंगे.

देहरादूनः राजधानी देहरादून के गुरुद्वारों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय सभागार में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को सुरक्षित भारत पहुंचाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. साथ ही पहली बार मुख्यमंत्री के विधानसभा कार्यालय में अरदास भी हुई.

उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कृपाण भी भेंट किया. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के विधानसभा कार्यालय में पहली बार अरदास संपन्न की गई. साथ ही कड़ाहा प्रसाद भी बांटा गया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खतरनाक हालातों के बीच गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को भारत लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समाज का मान बढ़ाने का काम किया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी की बेटी अनामिका ने बनाया कीर्तिमान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस किया फतह

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अफगानिस्तान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है. उत्तराखंड के लोगों को वहां से सुरक्षित लाने के लिए राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. कई लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया है. सीएम धामी ने कहा कि वे हर पल सिख समाज के साथ हैं. जब भी जरूरत होगी, उन्हें अपने साथ पाएंगे.

Last Updated : Aug 28, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.