देहरादून: सिडकुल की बोर्ड बैठक में आज कई फैसले लिए गए. जिसकी जानकारी उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने दी. मुख्य सचिव ने बताया कि टिहरी के मदन नेगी क्षेत्र में 26 एकड़ भूमि पर हाई क्लास वैलनेस रिजॉर्ट तैयार किया जाएगा. यही नहीं राज्य की रुकी आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए और भी कई महत्वपूर्ण फैसले बैठक में लिए गए.
लॉकडाउन की वजह से प्रदेश की रुकी हुई आर्थिक गतिविधि को पटरी पर लाने के लिए सिडकुल की बोर्ड बैठक में कई फैसले लिए गए. जिसमें सबसे बड़ा फैसला टिहरी के मदन नेगी क्षेत्र के लोगों की आर्थिक से जुड़ा है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि टिहरी मदन नेगी में वैलनेस डेफिनेशन के तहत एक हाई क्लास रिजॉर्ट 26 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, ताकि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने बताया कि जल्दी इस संबंध में निविदाएं निकाली जाएंगी. इसके अलावा सिडकुल की बोर्ड बैठक में सितारगंज में 40 एकड़ भूमि पर प्लास्टिक पार्क बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया है.
ये भी पढ़े: कोरोना का कहर : उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय धराशायी, तीर्थ और पर्यटक स्थलों पर पसरा सन्नाटा
लॉकडाउन के चलते मासिक लीज रेंट जमा करने की तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून किया गया है. वही, वार्षिक लीज रेंट में अप्रैल माह की छूट बोर्ड बैठक में पास कर दी गई है. यानी अब वार्षिक लीज रेंट में केवल 11 महीनों का रेंट देना होगा.