ऋषिकेश: सावन माह भगवान शिव का महीना माना जाता है. ऐसे में सावन माह में भगवान शिव के कई तरह के भक्त देखने को मिलते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही शिव भक्त से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो बीते 11 सालों से सावन में नंगे पैर ड्यूटी करते आ रहे हैं.
दरअसल, कांवड़ मेले के दौरान कांवड़ियों का नंगे पांव यात्रा करना तो आम बात है. लेकिन एक दारोगा भी इन दिनों ड्यूटी के साथ नंगे पांव तपस्या कर रहा है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में दारोगा अनिल श्रीवास्तव पिछले एक दशक से सावन के महीने में नंगे पैर ड्यूटी करते हैं. उनका मानना है कि नंगे पैर ड्यूटी करने से मन को सुकून मिलता है. इसके साथ ही परिवार में खुशहाली भी बरकरार रहती है. वे बताते हैं कि करीब 11 साल पहले परिवार में कुछ परेशानियां खड़ी हुई, तो उनके जहन में सावन महीने में नंगे पैर ड्यूटी करने का ख्याल आया. जिसके बाद से वह लगातार नंगे पैर ड्यूटी करते हुए बखूबी अपने दायित्व को निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में तैयार हुआ खूबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी हो जाएंगे आकर्षित
हाल में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र की भद्रकाली चौकी में तैनात दारोगा अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए बाकायदा वह आला अधिकारियों से भी अनुमति लेते हैं. दारोगा को नंगे पैर ड्यूटी करता देख ऋषिकेश पहुंचने वाले-देश दुनिया के तमाम यात्री व पर्यटक भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं.