देहरादून: पंडालों में सजी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नदियों में विसर्जन के साथ ही शारदीय नवरात्र का समापन हो जाता है. राजधानी देहरादून कि विभिन्न समितियों द्वारा स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं का पूरे विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया.
गौरतलब है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि में दुर्गा विसर्जन आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन किया जाता है. ऐसे में आज सुबह निर्धारित मुहर्त पर शहर के सभी पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई. साथ ही महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर अगले वर्ष सुख समृद्धि के साथ दोबारा आने की प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें : NSA अजित डोभाल के इस बयान पर आई है केंद्र की सफाई, जानिये उसके असल मायने
बता दें कि देहरादून शहर में मां दुर्गा की मूर्तियां स्थापित करने वाली सभी समितियों ने अलग-अलग स्थानों में माता की प्रतिमाओं को विसर्जित किया. इसके तहत ओएनजीसी की दुर्गाबाड़ी समिति से जुड़े सदस्यों ने जहां विकास नगर में माता की प्रतिमा विसर्जित की, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तरायण कालीबाड़ी ने राजधानी देहरादून की मालदेवता नदी की अविरल धारा में माता के जयकारों के साथ मां को नम आंखों से विदा किया.