देहरादूनः सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से आज प्रदेश के प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2018 के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर 19 शिक्षकों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया है.
बता दें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से प्रदेश के 8 प्राथमिक और 11 माध्यमिक शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है. इसमें देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों के शिक्षकों के नाम शामिल हैं.
पढ़ेंः वेतन भुगतान को लेकर परिवहन निगम ने जारी किया नया फरमान, इन कर्मचारियों को मिलेगी सैलरी
गौरतलब है कि शैलेश मटियानी पुरस्कार में शिक्षा विभाग करीब दो साल पीछे चल रहा है. इस पुरस्कार के लिए चयन में शैक्षिक रिकॉर्ड और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए किए गए नए प्रयोगों को प्रमुखता दी जाती है.