ETV Bharat / state

देहरादून में सातवीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ, 10 देश के 250 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग - Taekwondo competition started in Dehradun

Taekwondo competition started in Dehradun देहरादून में सातवें इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस आयोजन में दुनिया भर के करीब 10 देशों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है. प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया.

Seventh International Taekwondo Competition
देहरादून में सातवीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 10:16 PM IST

देहरादून में सातवीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ

देहरादून: राजधानी में सातवीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ हो गया. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे. प्रतियोगिता में करीब 10 देश के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी. जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 10 देश के 250 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं.

उत्तराखंड भारत ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को लेकर अपनी बात रखते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय आयोजन के देहरादून में आयोजित होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा हमारे देश के खिलाड़ी ओलंपिक में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. आने वाले समय में मेडल की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें भारत की ब्लैक बेल्ट हिना हबीब, अभय चौहान, कोरिया के मास्टर किम नेपाल के मास्टर नंदा वस्याल और चंद्रप्रकाश को सम्मानित किया गया.

पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल, सर्द मौसम में की शूटिंग, उत्तराखंडी कुजीन का उठाया लुत्फ

आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी इस प्रतियोगिता के पहले दिन शामिल हुए. इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष मनीष उप्रेती ने इस प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन की बात कही. प्रतियोगिता में कोरिया, नेपाल, केन्या, भारत समेत कुल 10 देश शामिल हुए.

देहरादून में सातवीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ

देहरादून: राजधानी में सातवीं इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ हो गया. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे. प्रतियोगिता में करीब 10 देश के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी. जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 10 देश के 250 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं.

उत्तराखंड भारत ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को लेकर अपनी बात रखते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय आयोजन के देहरादून में आयोजित होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा हमारे देश के खिलाड़ी ओलंपिक में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. आने वाले समय में मेडल की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न देशों के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें भारत की ब्लैक बेल्ट हिना हबीब, अभय चौहान, कोरिया के मास्टर किम नेपाल के मास्टर नंदा वस्याल और चंद्रप्रकाश को सम्मानित किया गया.

पढ़ें- बॉलीवुड एक्टर अभय देओल को भाया नैनीताल, सर्द मौसम में की शूटिंग, उत्तराखंडी कुजीन का उठाया लुत्फ

आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी इस प्रतियोगिता के पहले दिन शामिल हुए. इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष मनीष उप्रेती ने इस प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन की बात कही. प्रतियोगिता में कोरिया, नेपाल, केन्या, भारत समेत कुल 10 देश शामिल हुए.

Last Updated : Dec 16, 2023, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.