ETV Bharat / state

बजट सत्रः सदन में 13 विभागों का बजट हुआ पास, दो विधेयक पारित - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्तराखंड बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में 13 विभागों का बजट हुआ पास. सदन में चार विधेयक में से दो विधेयक पारित किए गए.

प्रकाश पंत
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 3:09 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. इस दौरान विपक्ष ने कई सवाल भी उठाये. सत्र में 13 विभागों को उनका बजट मिला. इसके अलावा सदन में सर्वसम्मति से दो विधेयक पारित किए गए. साथ ही दो विधेयक सदन के पटल पर रखे गए.


गुरुवार को विधानसभा सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही में बजट 2019-20 के आय-व्यय पर चर्चा शुरू हुई. सदन के कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा, खेल, सहकारिता विभाग से संबंधित विधायकों ने सवाल किए और संबंधित मंत्री अरविंद पांडे, संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने इस पर जवाब दिये. इसके बाद विपक्ष ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर सरकार से 310 के तहत क्लिनिक इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लेकर चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे नियम 58 के तहत सुना. वहीं सदन में चार विधेयक में से दो विधेयक पारित किए गए.

सदन में पारित किए गए विधेयक

undefined
  1. सोसायटी रजिस्ट्रीकरण (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2019
  2. उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) (संशोधन) विधेयक 2019

सदन के पटल पर रखे गए विधेयक

  1. उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण) विधेयक 2019
  2. उत्तराखंड (संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910) (संशोधन) विधेयक

वहीं, सदन में 13 विभागों के वार्षिक बजट का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित कर वार्षिक बजट दिया गया.

जानकारी देते संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत.

इन विभागों का बजट हुआ पास

  1. निर्वाचन- 128 करोड़
  2. वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय- 9471 करोड़
  3. बकारी विभाग- 29 करोड़
  4. सहकारिता विभाग- 182 करोड़
  5. सिचाई विभाग- 997 करोड़
  6. पर्यटन विभाग- 200 करोड़
  7. पेयजल विभाग- 1740 करोड़
  8. कृषि विभाग- 1165 करोड़
  9. परिवहन विभाग- 258 करोड़
  10. समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जाति)- 1405 करोड़
  11. समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जनजाति)- 469 करोड़
  12. पशुपालन विभाग- 350 करोड़
  13. शर्म एवं रोजगार- 402 करोड़

हालांकि इस दौरान कई विभागों में बजट कटौती को लेकर विपक्ष ने ₹1 बजट का प्रस्ताव भी लाया, लेकिन सदन में विपक्ष की संख्या कम और पक्ष की संख्या ज्यादा होने के कारण विपक्ष के प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए गए.

देहरादून: उत्तराखंड बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. इस दौरान विपक्ष ने कई सवाल भी उठाये. सत्र में 13 विभागों को उनका बजट मिला. इसके अलावा सदन में सर्वसम्मति से दो विधेयक पारित किए गए. साथ ही दो विधेयक सदन के पटल पर रखे गए.


गुरुवार को विधानसभा सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही में बजट 2019-20 के आय-व्यय पर चर्चा शुरू हुई. सदन के कार्यवाही में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा, खेल, सहकारिता विभाग से संबंधित विधायकों ने सवाल किए और संबंधित मंत्री अरविंद पांडे, संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने इस पर जवाब दिये. इसके बाद विपक्ष ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर सरकार से 310 के तहत क्लिनिक इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लेकर चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे नियम 58 के तहत सुना. वहीं सदन में चार विधेयक में से दो विधेयक पारित किए गए.

सदन में पारित किए गए विधेयक

undefined
  1. सोसायटी रजिस्ट्रीकरण (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2019
  2. उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) (संशोधन) विधेयक 2019

सदन के पटल पर रखे गए विधेयक

  1. उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण) विधेयक 2019
  2. उत्तराखंड (संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910) (संशोधन) विधेयक

वहीं, सदन में 13 विभागों के वार्षिक बजट का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित कर वार्षिक बजट दिया गया.

जानकारी देते संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत.

इन विभागों का बजट हुआ पास

  1. निर्वाचन- 128 करोड़
  2. वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय- 9471 करोड़
  3. बकारी विभाग- 29 करोड़
  4. सहकारिता विभाग- 182 करोड़
  5. सिचाई विभाग- 997 करोड़
  6. पर्यटन विभाग- 200 करोड़
  7. पेयजल विभाग- 1740 करोड़
  8. कृषि विभाग- 1165 करोड़
  9. परिवहन विभाग- 258 करोड़
  10. समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जाति)- 1405 करोड़
  11. समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जनजाति)- 469 करोड़
  12. पशुपालन विभाग- 350 करोड़
  13. शर्म एवं रोजगार- 402 करोड़

हालांकि इस दौरान कई विभागों में बजट कटौती को लेकर विपक्ष ने ₹1 बजट का प्रस्ताव भी लाया, लेकिन सदन में विपक्ष की संख्या कम और पक्ष की संख्या ज्यादा होने के कारण विपक्ष के प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए गए.

Intro:एंकर- गुरुवार को बजट सत्र के सातवें दिन 13 विभागों को उनका बजट मिल गया इसके अलावा आज 2 विधेयक पारित किए गए और दो विधायक सदन के पटल पर रखे गए और क्या कुछ रहा बजट सत्र में आज खास आइए आपको बताते हैं।


Body:बजट सत्र की शुरुआत से ही लगातार आ रही अड़चनों के बाद अब बजट सत्र की कार्यवाही लगातार चल रही है। गुरुवार को विधानसभा सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही पूरी की गई जिसमें सुबह सबसे पहले 11:00 बजे से लेकर 12:20 तक प्रश्नकाल चला और इस दौरान शिक्षा, खेल, सहकारिता विभाग से संबंधित विधायकों ने सवाल किए और सम्बन्धित मंत्री अरविंद पांडे, संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पन्त ने जवाब दिये। इसके बाद विपक्ष ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को लेकर सरकार से 310 के तहत क्लिनिक इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लेकर चर्चा की मांग की लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे नियम 58 के तहत सुना।

वही भोजन अवकाश के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने सदन के पटल पर दो विधेयक रखे वहीं अन्य दो विधेयकों को पारित किया गया।
पारित किए गए विधेयक---
1- सोसायटी रजिस्ट्रीकरण (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2019
2- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) (संशोधन) विधेयक 2019
सदन के पटल पर रखे गए विधेयक---
1- उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण) विधेयक 2019
2- उत्तराखंड (संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910) (संशोधन) विधेयक

वहीं इसके बाद वार्षिक बजट पर चर्चा की गई तो वहीं 13 विभागों को उनका वार्षिक बजट का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित कर वार्षिक बजट दे दिया गया। किस विभाग को कितना बजट मिला आपको बताते हैं।
1- निर्वाचन- 128 करोड़ लगभग
2- वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय- 9471 करोड़ लगभग
3- आबकारी विभाग- 29 करोड़ लगभग
4- सहकारिता विभाग- 182 करोड़ लगभग
5- सिचाई विभाग- 997 करोड़ लगभग
6- पर्यटन विभाग- 200 करोड़ लगभग
7- पेयजल विभाग- 1740 करोड़ लगभग
8- कृषि विभाग- 1165 करोड़ लगभग
9- परिवहन विभाग- 258 करोड़ लगभग
10- समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जाति)- 1405 करोड़ लगभग
11- समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जनजाति)- 469 करोड़ लगभग
12- पशुपालन विभाग- 350 करोड़ लगभग
13- शर्म एवं रोजगार- 402 करोड़ लगभग

हालांकि इस दौरान कई विभागों में बजट कटौती को लेकर विपक्ष द्वारा ₹1 बजट का प्रस्ताव भी लाया लेकिन सदन में विपक्ष की संख्या कम और पक्ष की संख्या ज्यादा होने के कारण विपक्ष के प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए गए। इसके बाद सदन कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया वही कल सदन में शराब प्रकरण को लेकर समिति की रिपोर्ट आनी है जो कि कल की अहम कार्रवाई है।
बाइट- प्रकाश पन्त, संसदीय कार्य मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.