ऋषिकेश: लंबे समय के बाद टिहरी बांध विस्थापित को उनका हक मिल गया. सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद टिहरी बांध विस्थापित पुनर्वास क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित सात गांवों को राजस्व ग्राम बनाया गया है. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि असेना, डोबरा, मालीदेवल, सिराई, विरयाणी, लमबागड़ी और होजीयान गांवों को राजस्व ग्राम बनाए जाने के बाद इन गांव के क्षेत्रवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा. साथ ही इन गांवों में ग्राम पंचायतों का भी गठन हो सकेगा.
पढ़ें- ऋषिकेश: पांच सालों से फाइलों में बंद 'विकास', ग्रामीण हो रहे परेशान
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 20 साल से टिहरी विस्थापित अपना हक मांग रहे थे, लेकिन किसी ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया था. आखिर में त्रिवेंद्र सरकार टिहरी विस्थापितों की पीड़ा समझी और उन्हें उनका हक दिया है. सरकार के इस फैसले से क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है.