देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले और लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना रखा है. पुलिस और प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद भी लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों तो सार्वजनिक स्थलों पर मॉस्क भी नहीं पहन रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. कोरोना की रोकथाम और बचाव की गाइडलाइनों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने सात मामले दर्ज किए हैं.
इन सात मामले में पुलिस ने 390 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश में अभीतक लॉकडाउन के 4207 के मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जिसके तहत 5,33574 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- थराली: देवाल और आसपास के गांवों में पेयजल किल्लत, लोग परेशान
लॉकडाउन में अभी तक बेवजह सड़कों पर घूमने के मामले में 1,03176 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है. इसके अलावा 10,060 वाहनों को सीज किया गया है. पुलिस ने अभीतक 6.22 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया है.