देहरादून: शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को सदन में विपक्ष के हंगामे के बावजूद दो नए विधेयक पटल पर रखे गए. साथ ही सात विधेयक सदन में पारित किए गए हैं.
बता दें कि सदन पटल पर रखे गए विधेयक में दंड संहिता प्रक्रिया (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2019 और उत्तराखंड चार धाम श्राइन प्रबंधक विधेयक 2019 को सदन पटल पर रखा गया.
वहीं सदन में पारित किए गए सात विधेयक
- उत्तराखंड पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2019
- उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा (आवासीय एवं अन्य सुविधाएं) विधेयक 2019
- कारखाना (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2019
- संविदा श्रम (विनियमन एवं उत्पादन) (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2019
ये भी पढ़े: दुष्कर्म पीड़िता बोली- मेरे साथ दोहराया जा सकता था हैदराबाद कांड, सस्पेंड पुलिसकर्मियों को करो बहाल
- उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी (विकास एवं विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2019
- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक 2019
- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय विधेयक 2019 भी सदन में पारित किया गया.