डोईवाला: कस्बे में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार चोरों ने लच्छीवाला स्थित पेट्रोल पंप के मालिक सुदेश शर्मा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बुधवार को चोर ऋषिकेश रोड स्थित सुदेश शर्मा के घर के से कई जोड़े कंगन, मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, हार के अलावा घर में रखी लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिए.
गौरतलब है कि चोरी की इस घटना को घर के नौकरों ने ही अंजाम दिया है. घर की मालकिन उषा शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले ही नेपाली मूल के नौकर को घर के काम के लिए रखा गया था. देर रात नौकर के साथ उसके कुछ मित्र भी घर आए हुए थे. मालकिन ने बताया कि नौकर ने ही खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, फिर उसे घर के सभी सदस्यों को खिलाया.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
दंपत्ति पूरी रात बेहोश रहे. सुबह जब होश आया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और घर के अंदर रखी लाखों की ज्वैलरी और नकदी गायब मिली. यही नहीं घर में रखे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे मिले. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. कोतवाल राकेश गुसाईं ने भी कहा कि घर के नौकरों ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नौकरों की तलाश की जा रही है.