ETV Bharat / state

डोईवाला में जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, दो लोग हिरासत में - जौलीग्रांट अपराध समाचार

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

doiwala crime news
डोईवाला समाचार
author img

By

Published : May 2, 2023, 1:42 PM IST

डोईवाला: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक कोठारी मोहल्ले में मंगलवार की सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सभासद राजेश भट्ट ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. युवक की पहचान 26 वर्षीय धर्मेंद्र गैरोला के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र मूलरूप से टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था. वर्तमान में वह जौलीग्रांट में किराये के मकान में रहता था.

युवक के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान: डोईवाला के कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि युवक की मौत की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. एक्सपर्ट ओर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. है.
ये भी पढ़ें: डेयरी में पड़ा मिला युवक का शव, दोस्त पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

शक के आधार पर हिरासत में लिए गए दो लोग: वहीं कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक युवक का शव मिलने से सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. ये इलाका अति संवेदनशील है. पुलिस जिन दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, उनसे युवक की मौत के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है.

डोईवाला: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक कोठारी मोहल्ले में मंगलवार की सुबह झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सभासद राजेश भट्ट ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. युवक की पहचान 26 वर्षीय धर्मेंद्र गैरोला के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र मूलरूप से टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था. वर्तमान में वह जौलीग्रांट में किराये के मकान में रहता था.

युवक के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान: डोईवाला के कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि युवक की मौत की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं. एक्सपर्ट ओर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. है.
ये भी पढ़ें: डेयरी में पड़ा मिला युवक का शव, दोस्त पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

शक के आधार पर हिरासत में लिए गए दो लोग: वहीं कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक युवक का शव मिलने से सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. ये इलाका अति संवेदनशील है. पुलिस जिन दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, उनसे युवक की मौत के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.