ETV Bharat / state

जुबिन नौटियाल के साथ गांव में पहुंचे मददगार, डॉक्टर ने ग्रामीणों की भ्रांतियां को किया दूर

author img

By

Published : May 31, 2021, 9:34 AM IST

Updated : May 31, 2021, 10:40 AM IST

देहरादून के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विपुल कंडवाल ने चकराता के नागथात में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में फैली भ्रांतिया को भी दूर किया.

Dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड में कोविड-19 की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. हालांकि गांवों में अभी खतरा बना हुआ है. कारण ये है कि कई ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर व्यवस्थाएं बिल्कुल ठप है. इसी के चलते देहरादून के मशहूर वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विपुल कंडवाल रविवार को देहरादून के दुर्गम इलाकों का रुख करने के लिए चकराता के नागथात पहुंचे, जहां उन्होंने आसपास के ग्रामीणों का हाल चाल जाना. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की.

वरिष्ठ चिकित्सक विपुल कंडवाल ने चकराता में किया लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

मरीजों और डॉक्टर के बीच दूरी

डॉ. विपुल कंडवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोग डॉक्टर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए डॉक्टरी सुविधा बेहद दूर है. दूसरा लोगों के मन में कई तरह के भ्रांति है, जो ग्रामीणों और डॉक्टरों के बीच दूरी बना रही है.

डॉ. विपुल कंडवाल ने बताया कि जब वह गांव पहुंचे, तो लोगों में व्यवस्थाओं को लेकर बेहद नाराजगी दिखी. लोगों में भ्रांती है कि डाक्टर के पास जाने समस्या कम, बल्कि और बढ़ेगी. डाक्टर ने गांव में पंहुच कर सबसे पहले ग्रामीणों की एक छोटी सी काउंसलिंग की, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की सभी शंकाओं को दूर किया. उसके बाद उन्होंने ग्रामीणों का उपचार किया.

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार ग्रामीणों के टेस्ट किए जा रहे हैं. सर्दी बुखार के सिम्टम्स के साथ-साथ कोविड-19 एंटीजन टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 198, 20 की मौत

दो हफ्ते पहले गांव से गुजरी थी लहर

डॉ. विपुल कंडवाल ने बताया कि ग्रामीणों का डॉक्टर से संवाद होना बेहद जरूरी है. एक डॉक्टर जब किसी बात को कहता है, तो उसका असर व्यक्ति पर पड़ता है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि 2 हफ्ते पहले गांव में अधिकतम लोग बीमार थे. हालांकि अब धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है. डॉ. विपुल ने कहा कि डॉक्टर को गांव तक पहुंचाना एक बेहतर विकल्प है. जिसको लेकर उन्होंने इसी क्षेत्र से आने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का आभार व्यक्त किया.

जुबिन ने किया डॉ. विपुल का धन्यवाद

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी डॉ. विपुल कंडवाल का आभार व्यक्त किया. कहा कि अपने व्यस्ततम समय में से उनके क्षेत्र की जनता को समय देने के लिए वह डॉक्टर विपुल कंडवाल के आभारी हैं. साथ ही उन्होंने अपने अन्य सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया.

जुबिन नौटियाल के साथ गांव में पहुंचे मददगार

देहरादूनः उत्तराखंड में कोविड-19 की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. हालांकि गांवों में अभी खतरा बना हुआ है. कारण ये है कि कई ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर व्यवस्थाएं बिल्कुल ठप है. इसी के चलते देहरादून के मशहूर वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विपुल कंडवाल रविवार को देहरादून के दुर्गम इलाकों का रुख करने के लिए चकराता के नागथात पहुंचे, जहां उन्होंने आसपास के ग्रामीणों का हाल चाल जाना. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की.

वरिष्ठ चिकित्सक विपुल कंडवाल ने चकराता में किया लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

मरीजों और डॉक्टर के बीच दूरी

डॉ. विपुल कंडवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोग डॉक्टर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए डॉक्टरी सुविधा बेहद दूर है. दूसरा लोगों के मन में कई तरह के भ्रांति है, जो ग्रामीणों और डॉक्टरों के बीच दूरी बना रही है.

डॉ. विपुल कंडवाल ने बताया कि जब वह गांव पहुंचे, तो लोगों में व्यवस्थाओं को लेकर बेहद नाराजगी दिखी. लोगों में भ्रांती है कि डाक्टर के पास जाने समस्या कम, बल्कि और बढ़ेगी. डाक्टर ने गांव में पंहुच कर सबसे पहले ग्रामीणों की एक छोटी सी काउंसलिंग की, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की सभी शंकाओं को दूर किया. उसके बाद उन्होंने ग्रामीणों का उपचार किया.

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार ग्रामीणों के टेस्ट किए जा रहे हैं. सर्दी बुखार के सिम्टम्स के साथ-साथ कोविड-19 एंटीजन टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या हुई 198, 20 की मौत

दो हफ्ते पहले गांव से गुजरी थी लहर

डॉ. विपुल कंडवाल ने बताया कि ग्रामीणों का डॉक्टर से संवाद होना बेहद जरूरी है. एक डॉक्टर जब किसी बात को कहता है, तो उसका असर व्यक्ति पर पड़ता है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि 2 हफ्ते पहले गांव में अधिकतम लोग बीमार थे. हालांकि अब धीरे-धीरे सब ठीक हो रहा है. डॉ. विपुल ने कहा कि डॉक्टर को गांव तक पहुंचाना एक बेहतर विकल्प है. जिसको लेकर उन्होंने इसी क्षेत्र से आने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का आभार व्यक्त किया.

जुबिन ने किया डॉ. विपुल का धन्यवाद

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी डॉ. विपुल कंडवाल का आभार व्यक्त किया. कहा कि अपने व्यस्ततम समय में से उनके क्षेत्र की जनता को समय देने के लिए वह डॉक्टर विपुल कंडवाल के आभारी हैं. साथ ही उन्होंने अपने अन्य सहयोगियों का भी आभार व्यक्त किया.

जुबिन नौटियाल के साथ गांव में पहुंचे मददगार
Last Updated : May 31, 2021, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.