श्रीनगर: कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए सामाजिक संगठन अपने-अपने माध्यम से जनता तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं अब बीजेपी कार्यकर्ता भी लोगों की मदद के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं. शीर्ष नेताओं के आदेश पर सभी बूथों से पीएम और सीएम रिलीफ फंड में पैसा जमा करने को कहा गया है. जिससे रिलीफ फंड मजबूत हो सके. कार्यकर्ता पोस्टरों के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं.
राज्य सरकार सहित विपक्ष भी गरीबों की मदद करने में लगातार प्रयासरत हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ से 100 चेक एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है. साथ ही उन्होंने उसके लिए पीएम और सीएम रिलीफ फंड के लिए एकाउंट नंबर भी जारी किया है.
पढ़ें: उत्तराखंड: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, 15 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने बताया कि शीर्ष नेताओं के आदेश पर सभी बूथों से पीएम और सीएम रिलीफ फंड में पैसा जमा करने को कहा गया है. जिससे रिलीफ फंड मजबूत हो सके. साथ ही नेलाओं ने पोस्टर के माध्यम से जनता से अपील की है कि जिससे जो हो सकता है वो सहायता करे.