ETV Bharat / state

मतगणना को लेकर कांग्रेस की बैठक, हरदा बोले- नर्वसनेश और कुंठा को छुपाने के लिए BJP बना रही प्लान

बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटी है. मतगणना से पहले और बाद में कांग्रेस किस रणनीति के तहत काम करेंगी, इसी को लेकर मंगलवार को देहरादून के निजी होटल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई.

Uttarakhand election 2022
कांग्रेस की बैठक
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले ही कांग्रेस एक्टिव हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े भी बुधवार 9 मार्च को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और समेत पर्यवेक्षक ने प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ बैठक की.

बैठक के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. इसलिए अब बीजेपी अपनी नर्वसनेश और कुंठा को छुपाने के लिए बी और सी प्लान की बातें कर रही है. बीजेपी मजबूरी में अन्य प्रदेशों से एक्सपर्ट बुला रही है, जिसका अब कोई फायदा होने वाला नहीं है. हरीश रावत का इशारा बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय की तरफ था, जो सोमवार को देहरादून में थे. कैलाश विजयवर्गीय ने मतगणना को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक की थी.
पढ़ें- गणेश गोदियाल बोले- 43 से 45 सीटें जीत कर बनाएंगे सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस को जनता की एक्सपर्ट चुन रही है. उन्हें पूरा विश्वास है कि 10 मार्च को कांग्रेस की सरकार बनी रही है. मतगणना एक महत्वपूर्ण समय है, जिसको लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी. क्या कांग्रेस अपने प्रत्याशियों पर नजर रखी रही है? इस हरीश रावत ने कहा कि ऐसे ही कोई स्थिति नहीं है.

बता दें कि देहरादून के एक निजी होटल में मंगलवार को मतगणना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की थी. देवेंद्र यादव ने कहा कि सभी जिलों में में पार्टी के एक-एक वरिष्ठ नेता पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात रहेंगे, जो वहां पर मतगणना की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रतिम सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस में लोकतंत्र की रक्षा करने वाले लोग हैं. बीजेपी किसी को भी बुला ले, लेकिन कुछ बदलने वाला नहीं है. उनका इशारा भी बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की तरफ था.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले ही कांग्रेस एक्टिव हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े भी बुधवार 9 मार्च को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. मंगलवार को भी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और समेत पर्यवेक्षक ने प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ बैठक की.

बैठक के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. इसलिए अब बीजेपी अपनी नर्वसनेश और कुंठा को छुपाने के लिए बी और सी प्लान की बातें कर रही है. बीजेपी मजबूरी में अन्य प्रदेशों से एक्सपर्ट बुला रही है, जिसका अब कोई फायदा होने वाला नहीं है. हरीश रावत का इशारा बीजेपी के ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय की तरफ था, जो सोमवार को देहरादून में थे. कैलाश विजयवर्गीय ने मतगणना को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक की थी.
पढ़ें- गणेश गोदियाल बोले- 43 से 45 सीटें जीत कर बनाएंगे सरकार, हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस को जनता की एक्सपर्ट चुन रही है. उन्हें पूरा विश्वास है कि 10 मार्च को कांग्रेस की सरकार बनी रही है. मतगणना एक महत्वपूर्ण समय है, जिसको लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी. क्या कांग्रेस अपने प्रत्याशियों पर नजर रखी रही है? इस हरीश रावत ने कहा कि ऐसे ही कोई स्थिति नहीं है.

बता दें कि देहरादून के एक निजी होटल में मंगलवार को मतगणना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की थी. देवेंद्र यादव ने कहा कि सभी जिलों में में पार्टी के एक-एक वरिष्ठ नेता पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात रहेंगे, जो वहां पर मतगणना की सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रतिम सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस में लोकतंत्र की रक्षा करने वाले लोग हैं. बीजेपी किसी को भी बुला ले, लेकिन कुछ बदलने वाला नहीं है. उनका इशारा भी बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की तरफ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.