ETV Bharat / state

अटल उत्कृष्ट विद्यालयः दूसरे चरण में नए राजकीय इंटर कॉलेजों के चयन की तैयारी तेज - नए राजकीय इंटर कॉलेजों के चयन की तैयारी

प्रदेश में अटल उत्कृष्ट विद्यालय (Atal Excellence School) की शुरुआत हो चुकी है. इसी के तहत दूसरे चरण में नए राजकीय इंटर कॉलेजों का चयन किया जाएगा. इसके लिए समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती (Dr. Mukul Kumar Sati) की ओर से सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (chief education officers) को पत्र लिखा गया है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 8:10 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में अटल उत्कृष्ट विद्यालय (Atal Excellence School) शुरू किए गए हैं. सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) से मान्यता हासिल कर चुके प्रदेश के चयनित 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्र अब अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा हासिल कर सकेंगे.

इसी के मद्देनजर अब अटल उत्कृष्ट विद्यालय के दूसरे चरण के तहत एक बार फिर नए राजकीय इंटर कॉलेजों का चयन किया जाएगा. इसके लिए समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती (Dr. Mukul Kumar Sati) की ओर से सभी 13 जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (chief education officers) को पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट से रिलीव होने के बाद BJP में कहां एडजस्ट होंगे 'निशंक', ये है जानकारों की राय

ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर मुकुल कुमार सती ने बताया कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के सभी 13 जिलों के ऐसे राजकीय इंटर कॉलेजों का चयन किया जाएगा जो सीबीएसई से मान्यता हासिल करने के लिए जरूरी मानकों पर खरा उतरते हैं. इसके लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकायों को ऐसे राजकीय इंटर कॉलेजों की सूची तैयार कर 15 जुलाई तक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं. बीती 1 जुलाई से प्रदेश के शिक्षा मंत्री की ओर से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ भी कर दिया गया है. सीबीएसई से मान्यता हासिल कर चुके इन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन विद्यालयों में सीबीएसई के मानकों के मुताबिक आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को सुविधाएं मिल सकेंगी. यह स्कूल केंद्रीय विद्यालय या फिर नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर ही संचालित होंगे.

इस तरह चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को कौशल विकास के लिहाज से भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा. अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत छात्रों को टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर (Tourism And Hospitality Electronics And Hardware), प्लंबर (plumber), एग्रीकल्चर (Agriculture) , ब्यूटी एंड वैलनेस (beauty and wellness), आईटी (it) ,ऑटोमोबाइल (automobile), रिटेल (retail) की शिक्षा दी जाएगी.

देहरादूनः उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में अटल उत्कृष्ट विद्यालय (Atal Excellence School) शुरू किए गए हैं. सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) से मान्यता हासिल कर चुके प्रदेश के चयनित 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्र अब अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा हासिल कर सकेंगे.

इसी के मद्देनजर अब अटल उत्कृष्ट विद्यालय के दूसरे चरण के तहत एक बार फिर नए राजकीय इंटर कॉलेजों का चयन किया जाएगा. इसके लिए समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती (Dr. Mukul Kumar Sati) की ओर से सभी 13 जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (chief education officers) को पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट से रिलीव होने के बाद BJP में कहां एडजस्ट होंगे 'निशंक', ये है जानकारों की राय

ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर मुकुल कुमार सती ने बताया कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के सभी 13 जिलों के ऐसे राजकीय इंटर कॉलेजों का चयन किया जाएगा जो सीबीएसई से मान्यता हासिल करने के लिए जरूरी मानकों पर खरा उतरते हैं. इसके लिए सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकायों को ऐसे राजकीय इंटर कॉलेजों की सूची तैयार कर 15 जुलाई तक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं. बीती 1 जुलाई से प्रदेश के शिक्षा मंत्री की ओर से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ भी कर दिया गया है. सीबीएसई से मान्यता हासिल कर चुके इन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन विद्यालयों में सीबीएसई के मानकों के मुताबिक आने वाले समय में छात्र-छात्राओं को सुविधाएं मिल सकेंगी. यह स्कूल केंद्रीय विद्यालय या फिर नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर ही संचालित होंगे.

इस तरह चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को कौशल विकास के लिहाज से भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा. अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत छात्रों को टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर (Tourism And Hospitality Electronics And Hardware), प्लंबर (plumber), एग्रीकल्चर (Agriculture) , ब्यूटी एंड वैलनेस (beauty and wellness), आईटी (it) ,ऑटोमोबाइल (automobile), रिटेल (retail) की शिक्षा दी जाएगी.

Last Updated : Jul 7, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.