ETV Bharat / state

नशे की लत ने रिजवान को बना दिया चोर, 5 लाख के गहनों के साथ हुआ गिरफ्तार

बीते दिन देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. आरोपी नशे का आदी है. अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वो चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 5:35 PM IST

विकासनगर: सेलाकुई थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का गहने भी बरामद कर लिए हैं. इन गहनों की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी पहले ही चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है.

पुलिस ने बताया कि देहरादून के खैरी अटक फॉर्म थाना सेलाकुई निवासी ने पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने अपनी तहरीर में बताया था कि वो 14 मई को अपने गांव टिहरी गढ़वाल चले गए थे. हालांकि देर रात तक ही वो लौट आए थे, लेकिन जैसे ही वे घर में घुसे तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे.
पढ़ें- खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर, पुलिस प्रशासन हैं चुप

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की. चोरों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया. साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 मई शाम को चेकिंग के दौरान धूलकोट तिराए से आगे सिहंगनी वाला रोड पर रिजवान पुत्र शमशाद को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी की हुई ज्वेलरी भी बरामद हुई.

पुलिस पूछताछ में आरोपी रिजवान ने बताया कि वह मजदूरी करता और नशे का आदी है. मजदूरी से कमाए गए पैसों से नशे की लत पूरी नहीं होती है. ऐसे में दिन में घरों की रेकी करता है और रात में मौका पाकर घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो चोरी की हुई ज्वेलरी को बेचने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

विकासनगर: सेलाकुई थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी का गहने भी बरामद कर लिए हैं. इन गहनों की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी पहले ही चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है.

पुलिस ने बताया कि देहरादून के खैरी अटक फॉर्म थाना सेलाकुई निवासी ने पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने अपनी तहरीर में बताया था कि वो 14 मई को अपने गांव टिहरी गढ़वाल चले गए थे. हालांकि देर रात तक ही वो लौट आए थे, लेकिन जैसे ही वे घर में घुसे तो देखा कि आलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे.
पढ़ें- खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर, पुलिस प्रशासन हैं चुप

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की. चोरों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया. साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 मई शाम को चेकिंग के दौरान धूलकोट तिराए से आगे सिहंगनी वाला रोड पर रिजवान पुत्र शमशाद को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी की हुई ज्वेलरी भी बरामद हुई.

पुलिस पूछताछ में आरोपी रिजवान ने बताया कि वह मजदूरी करता और नशे का आदी है. मजदूरी से कमाए गए पैसों से नशे की लत पूरी नहीं होती है. ऐसे में दिन में घरों की रेकी करता है और रात में मौका पाकर घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो चोरी की हुई ज्वेलरी को बेचने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.