ऋषिकेश: बदरीनाथ-ऋषिकेश NH-58 की हालत तीर्थनगरी में खराब हो गई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बने हुए हैं. लोगों की शिकायत पर हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी पर नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने सड़क का मौका मुआयना किया और एनएच के अधिकारी को मौके पर बुलाकर खरी-खरी सुनाई. साथ ही सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं.
महापौर ने बताया कि ऋषिकेश-हरिद्वार के इस सबसे महत्वपूर्ण मार्ग को कोयल घाटी से दो चरणों में फोरलेन बनाया जाना है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी तभी से इस हाईवे की उपेक्षा कर रहे हैं. इस कारण हाईवे की मौजूदा सड़क चलने लायक भी नहीं रही है.
पढ़ें- किन्नौर से हरिद्वार आ रही बस पर गिरा पहाड़, 10 की मौत, 23 सुरक्षित बचाए गए
महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि उन्होंने पहले भी अधिकारियों को हाईवे के गड्ढों को भरने के लिए कहा था. उस वक्त सही तरीके से गड्ढों का भरान ना होने और मानक के अनुरूप नहीं किए जाने से गड्ढे फिर से उखड़ने लगे हैं. इसे देखते हुए आज फिर गड्ढों को भरने के लिए कहा गया है.